जगजीवन कॉलेज में मॉक ड्रिल कर दिए गए प्रशिक्षण
जगजीवन कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सिविल डिफेंस वॉरियर और आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में आपातकालीन स्थितियों में पीएचटी और संरचना तैयार करने की जानकारी दी गई। हृदय...

जगजीवन कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से बुधवार शाम सिविल डिफेंस वॉरियर और मॉक ड्रिल बहु आपदा जोखिम न्यूनीकरण व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रजापति के निर्देश पर किया गया। मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण स्टेट डिजास्टर रिजर्व फोर्स के मास्टर ट्रेनर विशाल कुमार वे आपदा मित्र प्रशिक्षित कॉलेज के टीम लीडर रितिक रौशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आपात काल के स्थिति में पीएचटी और स्ट्रेक्चर तैयार करने की जानकारी दिए गए। वहीं हृदय एवं फेफड़ों को पुर्नजीवित करने, अर्थ क्विज, आग से सुरक्षा और ठनका से बचाव की जानकारी दी गई।
प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सुनील कुमार, स्वयं सेवक मैक्स कुमार व नंदनी आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।