Collaboration on NEP 2020 Implementation South Bihar Central University and LNMU Meet सीयूएसबी और एलएनएमयू के बीच एनईपी-2020 पर चर्चा, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCollaboration on NEP 2020 Implementation South Bihar Central University and LNMU Meet

सीयूएसबी और एलएनएमयू के बीच एनईपी-2020 पर चर्चा

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन और भविष्य की योजनाओं पर ऑनलाइन बैठक आयोजित की। बैठक में रोडमैप बनाने, सहमति ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 17 May 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
सीयूएसबी और एलएनएमयू के बीच एनईपी-2020 पर चर्चा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के सुचारू क्रियान्वयन एवं भविष्य की योजनाओं पर परस्पर आपसी सहयोग के लिए दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की एनईपी सेल एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की आईक्यूएसी तथा एनईपी ने एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की। सीयूएसबी के एनईपी सेल के कॉर्डिनेटर प्रो. प्रणव कुमार ने ऑनलाइन बैठक का नेतृत्व किया। बैठक में सीयूएसबी के एनईपी सेल सचिव डॉ. मुज्जमिल हसन एवं अन्य प्राध्यापक सदस्य प्रो. जय प्रकाश सिंह एवं डॉ तरूण कुमार त्यागी (निर्देशक, एमएमटीटीसी) शामिल हुए हुए। वहीं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की तरफ से आईक्यूएसी चेयरपर्सन डॉ. जिया हैदर के साथ एनईपी सेल कॉर्डिनेटर डॉ. संकेत कुमार झा मौजूद थे।

पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के विभिन्न तथ्यों पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने समय सीमा में कार्य को गति देने के लिये रोडमेप बनाने की बात की। जिससे एनईपी को समय सीमा में लागू किया जा सके। बैठक में एमएमटीसी के अंतर्गत सहमति ज्ञापन (एमओयू) करने की बात पर भी विचार किया गया। बैठक के दौरान दोनों विश्वविद्यालयों ने अपने-अपने आगामी लक्ष्य पर भी विचार साझा किए एवं आगामी बैठक व आउटरीच प्रोग्राम की लिये भी अपनी सहमति प्रदान की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।