First teachers salary will come then DEO get payment Bihar Education Department strict पहले शिक्षकों की सैलरी आएगी, फिर डीईओ को वेतन मिलेगा; बिहार शिक्षा विभाग सख्त हुआ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsFirst teachers salary will come then DEO get payment Bihar Education Department strict

पहले शिक्षकों की सैलरी आएगी, फिर डीईओ को वेतन मिलेगा; बिहार शिक्षा विभाग सख्त हुआ

बिहार शिक्षा विभाग में अब सबसे पहले शिक्षकों के खाते में सैलरी आएगी। उसके बाद डीईओ और जिला स्तर के शिक्षा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के खाते में पैसा जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 May 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
पहले शिक्षकों की सैलरी आएगी, फिर डीईओ को वेतन मिलेगा; बिहार शिक्षा विभाग सख्त हुआ

शिक्षकों के वेतन में देरी को लेकर बिहार शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। अब राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की सैलरी सबसे पहले दी जाएगी। इसके बाद डीईओ समेत जिला स्तर के शिक्षा पदाधिकारियों को वेतन मिलेगा। अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस सिद्धार्थ के निर्देश के बाद विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र जारी कर दिया है। बीपीएससी से चयनित और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक लंबे समय से सैलरी में लेटलतीफी से परेशान हैं, उन्हें अब राहत मिली है।

शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने गुरुवार को इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि राज्य में सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान होने के बाद ही जिला स्तर के शिक्षा पदाधिकारियों और कर्मियों को वेतन मिलेगा।

बीते 3 मई को 'शिक्षा की बात : हर शनिवार' कार्यक्रम में एसीएस सिद्धार्थ ने अपने विभाग के अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि सबसे पहले स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को वेतन दिया जाएगा। क्योंकि सबसे पहला हक उनका ही बनता है। उन्होंने कहा था कि वह इस विषय पर बहुत गंभीर है।

ये भी पढ़ें:अब बिहार में पॉलिटिक्स में शामिल होने वाले टीचरों पर होगी कार्रवाई, ACS का फरमान

एसीएस ने शिक्षकों के लंबित भुगतान को लेकर अफसरों द्वारा लापरवाही बरतने पर भी नाराजगी जताई थी। एस सिद्धार्थ ने कहा था कि शिक्षकों के लंबित वेतन और एरियर समेत अन्य भुगतान को जल्द जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने इसमें लापरवाही बरतने वाले डीईओ समेत अन्य अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी।