शादी में तिलक समारोह के भोज में हुआ झगड़ा, ईंट से मारकर युवक की हत्या
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा में तिलक समारोह के दौरान भोज में हुए झगड़े के बाद एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और फिर सिर में ईंट दे मारी।
बिहार के बेगूसराय जिले में एक शादी में तिलक समारोह के दौरान हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात बछवाड़ा थाना इलाके के चमथा-एक पंचायत स्थित बालपुर गांव में बुधवार रात की है। बताया जा रहा कि तिलक समारोह में भोज के दौरान दो पक्ष भिड़ गए। आपसी कहासुनी के बाद मामला वहीं पर शांत हो गया। इसके बाद रात में वापस विवाद हुआ। इसमें एक पक्ष के लोगों ने एक युवक पर ईंट से प्रहार करने लगे। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान चमथा-एक पंचायत के पूर्व उपसरपंच रंजीत राय के 24 वर्षीय बेटे मनीष कुमार के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि बीते 20 नवंबर की रात शंभू राय के बेटे राहुल कुमार का तिलक समारोह आयोजित किया गया था। इस मौके पर उसके घर में सगे-संबंधियों और ग्रामीणों के लिए भोज का आयोजन किया जा रहा था। इसी बीच खाना खाने के दौरान गांव के ही अमन कुमार, रजनीश कुमार, सतीश कुमार, शमशेर, अंशु और आदर्श उर्फ छोटू ने मनीष से किसी बात पर कहासुनी शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया।
बाद में अमन और रजनीश बुधन चौक स्थित मनीष की दुकान पर पहुंच गए और तोड़फोड़ करने लगे। मनीष ने जब बदमाशों का विरोध किया तो, आरोपियों ने उस पर ईंट बरसाना शुरू कर दिया। सिर पर ईंट लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए दलसिंहसराय ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।