Hindi Newsबिहार न्यूज़Youth killed old man hitting brick on his head for stopping tease

बार-बार बुजुर्ग को चिढ़ाता था युवक, मना किया तो सिर पर ईंट मारकर कर दी हत्या

रोहतास जिले के नासरीगंज में एक युवक ने बुजुर्ग की ईंट से पीटकर हत्या कर दी। युवक बार-बार बुजुर्ग को चिढ़ाता था। बुधवार को बुजुर्ग ने चिढ़ाने से मना किया तो युवक को गुस्सा आ गया और उसने ईंट से मारकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सासारामWed, 20 Nov 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के रोहतास जिले से गुस्से में आकर एक बुजुर्ग की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बारदात नासरीगंज के बरडीहां गांव में बुधवार को हुई। मृतक की पहचान बजरंगी साह के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 70 साल थी। गांव के ही युवक सर्वजीत पाल पर हत्या का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सर्वजीत अक्सर बजरंगी को चिढ़ाता था। बुजुर्ग ने जब उसे मना किया तो वह आवेश में आ गया। फिर ईंट से सिर फोड़कर हत्या कर दी।

मृतक के परिजन ने बताया कि बजरंगी साह बुधवार दोपहर को रोजाना की तरह अपने बेटे की मिठाई दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में सर्वजीत पाल ने ईंट से मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से वे सड़क पर गिर गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस वारदात के बाद परिजन में कोहराम मच गया है। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में हाफ एनकाउंटर, बैंककर्मी हत्याकांड के आरोपी को लगी गोली; पुलिस ने पकड़ा

इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बरडीहां गांव निवासी हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक, बुजुर्ग को बार-बार चिढ़ाता था। उसे मना करने पर वह गुस्से में गया और उसने ईंट से बुजुर्ग के सिर पर प्रहार कर दिया। परिजन ने भी घटना की कोई खास वजह नहीं बताई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें