साथी टीचर की बाइक पर बैठ स्कूल जा रही शिक्षिका अचानक गिरी, सिर फटने से मौत
बांका जिले के बौंसी में स्कूल जा रही एक शिक्षिका मंगलवार सुबह बाइक से उछल कर गिर गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।

बिहार के बांका जिले में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में स्कूल जा रही शिक्षिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान 35 वर्षीय नीलू प्रसाद के रूप में हुई है। वह बौसी के सरुआ स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह वह अपने एक सहयोगी शिक्षक के साथ उनकी बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी शिक्षिका सड़क पर गिर पड़ीं। नीचे गिरने से उनका सिर फट गया।
हादसे के तुरंत बाद शिक्षिका नीलू प्रसाद को इलाज के लिए बौंसी के रेफरल अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सिर पर गंभीर चोट आने और अत्यधिक खून बहने की वजह से शिक्षिका की तुरंत मौत हो गई। महिला टीचर पटना के कंकड़बाग की रहने वाली थीं। उनके पति का नाम अजय किशोर प्रसाद बताया गया है। हादसे की सूचना परिजन को दे दी गई।
दूसरी ओर, इस घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा महकमे और स्थानीय विद्यालयों में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों और विद्यार्थियों ने शिक्षिका की मौत पर गहरा शोक जताया है। विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर नीलू प्रसाद को श्रद्धांजलिदी।