Hindi Newsबिहार न्यूज़Engineering students of Bihar will serve in construction of National Highway NHAI agreement with AICTE

नेशनल हाईवे निर्माण में मदद करेंगे बिहार के इंजीनियरिंग छात्र, NHAI का AICTE से करार

इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र राजमार्ग बनाने में कौन सी नई तकनीक अपनाई जाये इस पर अपनी राय देंगे। इसके अलावा इंटर्नशिप के दौरान उन्हें जो भी काम राजमार्ग विकास निगम की तरफ से दिया जायेगा उसे पूरा करेंगे। इंजीनियरिंग के छात्रों को पहली बार यह मौका दिया जा रहा है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 11:23 AM
share Share

नेशनल हाईवे को बनाने में एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर समेत बिहार के दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र मदद करेंगे। एआईसीटीई ने इसके लिए राजमार्ग विकास निगम से समझौता किया है। एआईसीटीई के तहत आने वाले सभी इंजीनिरिंग कॉलेज राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने में तकनीकी सहयोग देंगे।

बिहार के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के एमटेक और बीटेक करने वाले छात्रों को राजमार्ग विकास निगम में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इसमें सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ज्यादा अवसर रहेगा। एमआईटी के प्राचार्य प्रो मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि एआईसीटीई के निर्देश के अनुसार एमआईटी के छात्रों को भी इस काम में लगाया जायेगा। इससे उनका करियर भी संवरेगा।

ये भी पढ़ें:नहीं अपलोड हुआ आधार कार्ड, 26 लाख छात्र सरकारी योजनाओं से हो सकते हैं वंचित

इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र राजमार्ग बनाने में कौन सी नई तकनीक अपनाई जाये, इस पर अपनी राय देंगे। इसके अलावा इंटर्नशिप के दौरान उन्हें जो भी काम राजमार्ग विकास निगम की तरफ से दिया जायेगा उसे पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें:चौथी-पांचवी क्लास के बच्चे भी पढ़ेंगे कंप्यूटर, बोले- ACS एस सिद्धार्थ

इंजीनियरिंग के छात्रों को पहली बार राजमार्ग के बनाने में सहयोग करने का मौका दिया जा रहा है। एमआईटी के शिक्षकों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के बनाने में सहयोग करने से इंजीनियरिंग के छात्रों का कौशल विकास भी होगा और उनके लिए आगे नौकरियों के अवसर भी पैदा होंगे। उनकी आज की मेहनत भविष्य में अपना करियर संवारने में बहुत काम आएगा। मुजफ्फरपुर स्थित एमआईटी के छात्र छात्राओं में इस समझौते से काफी उत्साह देखा जा रहा है।

एआईसीटीई ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास निगम से यह करार पांच वर्षों के लिए किया है। राजमार्ग विकास निगम में बीटेक और एमटेक के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए पोर्टल भी लांच किया है। इस पोर्टल पर छात्र आवेदन कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें