vaibhav suryavanshi s century moves rahul dravid out of his wheelchair without Crutches in RR vs GT IPL 2025 Game वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी के चक्कर में राहुल द्रविड़ ने लिया बड़ा 'रिस्क', नहीं किया अपने टूटे पैर का ख्याल; VIDEO, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025vaibhav suryavanshi s century moves rahul dravid out of his wheelchair without Crutches in RR vs GT IPL 2025 Game

वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी के चक्कर में राहुल द्रविड़ ने लिया बड़ा 'रिस्क', नहीं किया अपने टूटे पैर का ख्याल; VIDEO

वैभव सूर्यवंशी की तूफानी सेंचुरी के एक्साइटमेंट के चक्कर में राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा रिस्क ले लिया। उन्होंने बिना किसी सपोर्ट के खड़े होकर तालियां बजाईं। वे लड़खड़ाए जरूर, लेकिन बिना सहारे के खड़े हो गए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी के चक्कर में राहुल द्रविड़ ने लिया बड़ा 'रिस्क', नहीं किया अपने टूटे पैर का ख्याल; VIDEO

सोमवार 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में एक इतिहास लिखा गया। महज 14 साल के बच्चे ने अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। महज 35 गेंदों में शतक ठोककर आईपीएल में एक नया अध्याय इस बच्चे ने लिख दिया, जिसका नाम है वैभव सूर्यवंशी। इतना ही नहीं, वैभव सूर्यवंशी के सेंचुरी के सेलिब्रेशन में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ इतना खो गए कि वे भूल ही गए कि वे इस समय पैर की चोट से जूझ रहे हैं और उनको बिना किसी सहारे के खड़े नहीं होना है। बावजूद इसके राहुल द्रविड़ ने रिस्क लिया।

दरअसल, जब वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शतक पूरा किया तो सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं, क्योंकि एक 14 वर्षीय खिलाड़ी ने ईशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रहार किया। वे आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। सूर्यवंशी जब पवेलियन की ओर लौटे तो दर्शकों ने खड़े होकर जोरदार तालियां बजाईं। इससे पहले जब उन्होंने शतक जड़ा तो राहुल द्रविड़ खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी लड़खड़ाते हुए खड़े होकर तालियां बजाईं।

14 साल 32 दिन की उम्र में वे आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इस पारी में 11 छक्के और सात चौके शामिल थे। वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी को देखकर राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपनी व्हीलचेयर से उठकर बिना बैसाखी पकड़े युवा खिलाड़ी की सराहना करने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे लड़खड़ाए जरूर, लेकिन फिर भी उठ खड़े हुए। उन्होंने पैर की चोट को बढ़ने की परवाह नहीं की, बल्कि एक युवा सितारे की सराहना करने से पीछे नहीं हटे। आईपीएल से पहले राहुल द्रविड़ को एक लोकल मैच के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद से वे व्हीलचेयर पर हैं। लेग सपोर्ट और बैसाखियों के सहारे वे चलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।