Hindi Newsबिहार न्यूज़Mahagathbandhan fourth meeting for Bihar elections 18th May at district level

बिहार चुनाव पर महागठबंधन की चौथी बैठक 18 मई को, जिला स्तर के नेता शामिल होंगे

बिहार विधासनभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की चौथी बैठक जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसमें आरजेडी, कांग्रेस समेत सभी 6 घटक दलों के जिला स्तरीय नेता शामिल होंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 7 May 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव पर महागठबंधन की चौथी बैठक 18 मई को, जिला स्तर के नेता शामिल होंगे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन की चौथी बैठक 18 मई को होगी। इसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के जिला स्तर के नेता शामिल होंगे। जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय के लिए महागठबंधन ने जिला स्तर पर समन्वय समिति की बैठक करने का निर्णय लिया है।

18 मई को होने वाली बैठक में महागठबंधन के सभी छह दलों के जिला स्तरीय नेता शामिल होंगे। जिला स्तर पर समन्वय समिति की यह पहली बैठक होगी। बैठक में 20 मई को वाम दलों के प्रस्तावित बंद को लेकर रणनीति भी तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें:महागठबंधन में चेहरे पर नहीं कोई कन्फ्यूजन, एनडीए के सीएम फेस पर तेजस्वी की चुटकी

राजद नेताओं के अनुसार, महागठबंधन के घटक दलों की पहली बैठक 17 अप्रैल को राजद कार्यालय में हुई। इसके बाद 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं का जुटान हुआ। बीते चार मई को दीघा में महागठबंधन के सभी दलों के जिला से लेकर प्रदेश स्तरीय नेताओं का जुटान हुआ।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले BJP-JDU को झटका, पूर्व विधायक समेत 2 नेता कांग्रेस में शामिल

इसके बाद महागठबंधन समन्वय समिति की कोर कमेटी की बैठक हुई। उसी बैठक में तय हुआ कि अब जिला स्तर पर महागठबंधन के सभी घटक दल राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआईएमएल और वीआईपी के नेता आपस में मिल-बैठकर चुनावी चर्चा करें। जमीनी स्तर पर महागठबंधन के घटक दलों में बेहतर समन्वय कैसे बने, इसकी रणनीति तय हो। साथ ही 20 मई को बंद को सफल बनाने के लिए आवश्यक रणनीति भी तय करें। जिला स्तर पर होने वाली बैठक को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने जिलाध्यक्षों को जानकारी दे दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें