Suspicious Death of Son-in-law in Pipra Khurd Family Accuses Wife of Murder ससुराल में दामाद की संदेहास्पद स्थिति में मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSuspicious Death of Son-in-law in Pipra Khurd Family Accuses Wife of Murder

ससुराल में दामाद की संदेहास्पद स्थिति में मौत

सरायगढ़ के पिपरा खुर्द पंचायत में दामाद संतोष शर्मा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। पत्नी के साथ विवाद के बाद संतोष ने फंदा लगाकर आत्महत्या की, लेकिन परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल में दामाद की संदेहास्पद स्थिति में मौत

सरायगढ़ । प्रखंड क्षेत्र के पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड 7 में गुरुवार की रात में ससुराल आए दामाद की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा गांव के वार्ड साथ निवासी 40 वर्षीय संतोष शर्मा बुधवार की शाम में अपने पत्नी सुनीता देवी के विदागीरी को लेकर पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड 7 में अपने ससुर स्वर्गीय भीखु शर्मा के घर आया था। पति-पत्नी में बिदागीरी को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक सास सुंदरी देवी, पत्नी सुनीता देवी सहित स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की संतोष शर्मा से उसके पत्नी का बिदागीरी को लेकर कहा सुनी हुआ था।

इसके बाद पति-पत्नी अलग-अलग कमरे में गुरुवार की रात में खाना खाकर सो गया। उसका पति संतोष शर्मा ने आंगन में चापाकल के पास आम के एक पेड़ में फंदे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर लिया। इधर घटना को लेकर पिपरा खुर्द गांव पहुंचे मृतक संतोष शर्मा के पिता बिंदेश्वरी शर्मा, माता फुलिया देवी का कहना है कि दोनों पति-पत्नी में 2 साल पहले विवाद हुआ था। जिसमें पत्नी ने अपने पति पर केस भी किया था। जो बाद में सुलह समझौता कर समाप्त किया गया। मृतक संतोष शर्मा को एक पुत्री है। काजल कुमारी 15 साल जो अपने पिता के घर पर है। और पुत्र विवेक कुमार 12 साल जो मा सुनीता देवी के साथ 20 रोज पहले ही थुमहा गांव से पिपरा खुर्द आया था। उन्होंने कहा कि मेरा पुत्र संतोष शर्मा बुधवार को अपनी पत्नी के बिदागीरी को लेकर पिपरा खुर्द आया था। गुरुवार की शाम में फोन पर बात किया तो मेरा पुत्र संतोष शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को अपने पत्नी और पुत्र के साथ थुमहा गांव आएंगे। इसके बाद रात के 2:30 बजे करीब मेरे पुत्र के मौत होने की खबर पड़ोस के लोगों द्वारा दी गई। मृतक के पिता बिंदेश्वरी शर्मा और माता फुलिया देवी ने अपने पुत्र का हत्या करने का आरोप लगा रहा था। इधर घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने पिपरा खुर्द गांव पहुंचकर मृतक संतोष शर्मा के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। इधर घटना को लेकर थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मृतक संतोष शर्मा के पिता बिंदेश्वरी शर्मा ने अपने पुत्र का हत्या करने का आरोप लगाया है। बिंदेश्वरी शर्मा के बयान पर भपटियाही थाना केस संख्या 114/ 25 दर्ज कर मृतक संतोष शर्मा के पत्नी सुनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।