Hindi Newsबिहार न्यूज़elder brother objected he was stabbed to death father was also attacked act of brother in Bettiah

बड़े भाई ने टोका, तो चाकू से गोदकर हत्या, पिता पर भी हमला; बेतिया में सिरफिरे भाई की करतूत

बेतिया में मामूली विवाद में छोटे भाई ने शिक्षक भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। विरोध करने पर पिता पर भी हमला किया। और फिर भाग गया। पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश में जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, बेतियाTue, 22 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
बड़े भाई ने टोका, तो चाकू से गोदकर हत्या, पिता पर भी हमला; बेतिया में सिरफिरे भाई की करतूत

बेतिया जिले के नगर थाने के नौरंगाबाग वार्ड 18 में रविवार देर शाम मामूली विवाद में छोटे भाई अपने बड़े भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक साहिल कुमार उर्फ रामजी (40) शिक्षक थे। वह नौतन के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर अनुसूचित जाति में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने आरोपित भाई प्रदीप कुमार को अस्पताल रोड से चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मानसिक रूप से बीमार बताया गया।

पुलिस के अनुसार, रविवार देर शाम साहिल अपने कैंपस के गेट के पास खड़े थे। इसी दौरान छोटा भाई प्रदीप चाकू लेकर मुख्य दरवाजे से बाहर निकला। साहिल ने पूछा कि वह चाकू लेकर कहां जा रहा है। इसी बात पर उसने साहिल पर चाकू से हमला कर दिया। साहिल खून से लथपथ होकर गिर पड़े। साहिल के पिता हरिशंकर प्रसाद ने प्रदीप को रोकना चाहा तो उसने पिता पर भी हमला करने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें:पटना में यात्रियों से भरी बस पर अंधाधुंध फायरिंग, ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, पॉलिथीन में पैक कर शवों को फेंका

पिता ने डंडे से वार किया तो वह घर से भाग गया। परिजन साहिल को जीएमसीएच ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि दो भाइयों में चाकूबाजी हुई है। आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें