Hindi Newsबिहार न्यूज़Dengue havoc continue in Bihar 204 patients found in one day The figure crossed 66 hundred

बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, एक दिन में 204 मरीज मिले; आंकड़ा 66 सौ के पार पहुंचा

राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य भर में (25 अक्टूबर) को डेंगू के 204 मरीज मिले हैं। राज्य में इस साल एक जनवरी से 25 अक्टूबर तक मरीजों की कुल संख्या 6656 हो गई है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 Oct 2024 07:53 AM
share Share

Bihar Dengue Havoc: बिहार में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना में एक दिन में शनिवार को डेंगू के 99 नए मरीज मिले, जबकि राज्य में यह संख्या 204 है कुल चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या 200 के पार पहुंच गई। इसके साथ राज्य में डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 3301 हो गई है। शनिवार को चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या अब 202 हो गई है।

शनिवार को कंकड़बाग में 15, पाटलिपुत्र में 22, अजीमाबाद में 16, एनसीसी में 11, बांकीपुर में नौ और पटना सिटी में तीन पीड़ित मिले। छह पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई। प्रखंडों में संपतचक में सबसे अधिक छह, फुलवारीशरीफ में चार, बाढ़ में दो जबकि नौबतपुर, मोकामा, फतुहा, बख्तियारपुर और दानापुर में एक पीड़ित मिले। शनिवार को चिकनगुनिया के 16 पीड़ित मिले।

राज्यभर में 204 नए मरीजों की हुई पहचान

राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य भर में (25 अक्टूबर) को डेंगू के 204 मरीज मिले हैं। राज्य में इस साल एक जनवरी से 25 अक्टूबर तक मरीजों की कुल संख्या 6656 हो गई है।

ये भी पढ़ें:डेंगू, टायफाइड से निपटे तो के बीमार हो गये

तापमान में अचानक बदलाव से वायरल बीमारियों का बढ़ेगा प्रकोप

मौसम में अचानक हो रहे बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव का प्रतिकूल असर मानव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इससे सर्दी, खांसी, बुखार जैसी वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ेगा ही बीपी, शुगर, किडनी रोग और हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। ये बातें एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अजय सिन्हा, पारस अस्पताल के सांस और छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश सिन्हा और आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संपूर्णानंद तिवारी ने कहीं।

चिकित्सकों ने कहा कि सुबह में लोगों को ठंड और सिहरन, दोपहर में तेज धूप के साथ पसीना और शाम व रात को फिर ठंड का एहसास हो रहा है। दो दिनों में हुई हल्की बारिश से भी मौसम में अचानक बदलाव आया है। ऐसे में वायरल और बैक्टीरियल बीमारियों के बढ़ने का माहौल तैयार हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें