पटना में डेंगू के 72 नए मरीज, अब तक 11 की मौत; चिकनगुनिया भी बना मुसीबत
Dengue In Bihar: राज्य भर में डेंगू के 158 नए मरीज मिले, पटना में 73 राज्य भर में मंगलवार (1 अक्टूबर) को डेंगू के 158 नए मरीज मिले हैं। इसमें सिर्फ पटना के 40 डेंगू पीड़ित हैं। पूरे राज्य में इस साल एक जनवरी से 1 अक्टूबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 3471 हो गई है।
Dengue In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को डेंगू के 72 नए मरीज मिले। इसमें पाटलिपुत्र में 14, कंकड़बाग में 14, एनसीसी अंचल में 13, अजीमाबाद में सात, पटना सिटी में एक पीड़ित मिले हैं। अन्य चार का पता नहीं चल पाया है। संपतचक में तीन, बख्तियारपुर में दो, दानापुर, दुल्हिनबाजार और पटना सदर में एक-एक मरीज मिले हैं। जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 1675 हो गई है। चिकनगुनिया के तीन नए मामले बुधवार को सामने आए हैं। जिले में अब चिकनगुनिया पीड़ितों की कुल संख्या 72 हो गई है। एक जुलाई से अब तक पटना में चार लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है।
राज्य भर में डेंगू के 158 नए मरीज मिले, पटना में 73 राज्य भर में मंगलवार (1 अक्टूबर) को डेंगू के 158 नए मरीज मिले हैं। इसमें सिर्फ पटना के 40 डेंगू पीड़ित हैं। पूरे राज्य में इस साल एक जनवरी से 1 अक्टूबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 3471 हो गई है।
इस साल अब तक सिर्फ पटना में ही 1685 डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। डेंगू से इस साल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा पटना में 4 लोगों की डेंगू से मृत्यु की रिपोर्ट है। वैशाली में 13, पूर्वी चंपारण में 10, मधुबनी में 8, मुजफ्फरपुर में 7, नालंदा में 6 और भागलपुर में 4 लोग डेंगू पीड़ित मिले हैं। इधर, लगातार मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों सचेत रहने के लिए कहा है।