Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDevotees Flock to Temples for Sawan s Fourth Monday Chanting Bol Bam and Performing Jalabhishek

शिव भजन से गंूजता रहा सिंहवाड़ा

सावन की चौथी सोमवारी पर सिंहवाड़ा और केवटी के शिव मंदिरों में भक्तों ने शिव भजनों के साथ जलाभिषेक किया। बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर और अन्य शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे और पूजा-अर्चना की।

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 13 Aug 2024 12:51 AM
share Share
Follow Us on

सिंहवाड़ा। सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर भोलेनाथ का मंदिर शिव भजनो से गूंजता रहा। सिंहवाड़ा के बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में श्रद्धालुओं एवं कलाकारों ने शिव भजन की एक से एक प्रस्तुति दी। बोल बम के नारे से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। गौतम कुंड से जल लेकर श्रद्धालु मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते रहे। वही कोरा महादेव मंदिर, सढवाड़ा शिव मंदिर, माधोपुर, कुमारपट्टी, भरवाड़ा, मोहनपुर, कलिगांव आदि शिव मंदिरों पर भी दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया

केवटी। सावन की चौथी सोमवार के अवसर पर जगह-जगह शिव मंदिरों में बोल बम के जयकारे के साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किये। इस दौरान रनवे रामेश्वर नाथ, बाढपोखर, पचाढ़ी, पैगंम्बर पुर, हाजीपुर पुर, नयागांव, गोपालपुुर तथा पिंडारूच आदि शिव मंदिरों भगवान भोलेनाथ शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक तथा पूजा- अर्चना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें