Hindi Newsबिहार न्यूज़Darbhanga airport will become international Raxaul airport to be expanded land acquisition decision

दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा अंतरराष्ट्रीय, रक्सौल हवाई अड्डा का होगा विस्तार; जमीन अधिग्रहण को मंजूरी

नीतीश कैबिनेट से दरभंगा और रक्सौल एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई है। दोनों ही एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण के लिए कुल 450 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 10 Jan 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए राज्य कैबिनेट ने अहम निर्णय लिए हैं। उत्तर बिहार के दरभंगा और रक्सौल हवाई अड्डों के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दे दी गई है। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए 89.75 एकड़, जबकि रक्सौल एयरपोर्ट के विकास के लिए 139 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को स्वीकृति दी गई है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 450 करोड़ रुपये से ज्यादा मुआवजा राशि जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार रक्सौल एयरपोर्ट के विकास के लिए 139 एकड़ अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, इसके लिए 207.70 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने के संबंध में 89.75 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए राज्य स्कीम से अनुमानित मुआवजा राशि 244.60 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट पर रात में भी उतरेंगे विमान, एयरफोर्स से एनओसी की प्रक्रिया शुरू

बता दें कि बिहार के दोनों ही एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। दरभंगा एयरपोर्ट पर एक नया सिविल एनक्लेव बनाया जा रहा है। बीते अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था। 912 करोड़ की लागत से यहां नया टर्मिनल भवन और अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सरकार का दावा है कि आने वाले समय में दरभंगा से अंतरराष्ट्रीय विमानों का भी परिचालन शुरू हो सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें