दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा अंतरराष्ट्रीय, रक्सौल हवाई अड्डा का होगा विस्तार; जमीन अधिग्रहण को मंजूरी
नीतीश कैबिनेट से दरभंगा और रक्सौल एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई है। दोनों ही एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण के लिए कुल 450 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है।
बिहार में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए राज्य कैबिनेट ने अहम निर्णय लिए हैं। उत्तर बिहार के दरभंगा और रक्सौल हवाई अड्डों के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दे दी गई है। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए 89.75 एकड़, जबकि रक्सौल एयरपोर्ट के विकास के लिए 139 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को स्वीकृति दी गई है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 450 करोड़ रुपये से ज्यादा मुआवजा राशि जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार रक्सौल एयरपोर्ट के विकास के लिए 139 एकड़ अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, इसके लिए 207.70 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने के संबंध में 89.75 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए राज्य स्कीम से अनुमानित मुआवजा राशि 244.60 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
बता दें कि बिहार के दोनों ही एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। दरभंगा एयरपोर्ट पर एक नया सिविल एनक्लेव बनाया जा रहा है। बीते अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था। 912 करोड़ की लागत से यहां नया टर्मिनल भवन और अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सरकार का दावा है कि आने वाले समय में दरभंगा से अंतरराष्ट्रीय विमानों का भी परिचालन शुरू हो सकेगा।