Hindi Newsबिहार न्यूज़criminals waited for 10 minutes after shooting when stopped breathing they ran away with cash and bike Murder in Supaul

गोली मारकर 10 मिनट रुके बदमाश, सांस थमते ही कैश और बाइक लेकर भागे; सुपौल में मर्डर

सुपौल में बदमाशों ने राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश गोली मारने के बाद 10 मिनट रुके रहे, युवक की मौत हो गई। तब उसकी जेब से 28 हजार और बाइक लेकर फरार हो गए। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, सुपौलMon, 21 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
गोली मारकर 10 मिनट रुके बदमाश, सांस थमते ही कैश और बाइक लेकर भागे; सुपौल में मर्डर

सुपौल जिले के लौकहा थाना के गंगापट्टी गैस गोदाम के पास बदमाशों ने एक राजमिस्त्री को गोली मार दी। तड़प-तड़पकर जब वो मर गया तो बदमाश उसकी जेब से 28 हजार कैश और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। मृतक गंगापट्टी के वार्ड 14 का रहने वाला है। उधर, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगापट्टी लौकहा पथ को जाम कर दिया। काफी देर बाद जाम रहने के बाद भी पुलिस नहीं आई।

इधर, जाम की सूचना पर डायल 112 वाहन जाम स्थल से दूर वाहन लगाकर लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था। पुलिस को देखकर भड़क गई। हाथों में बांस और डंडा लेकर जामस्थल से करीब 300 मीटर दूर जाकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान महिलाओं ने डायल 112 वाहन को जमकर डंडे बरसाए।

ये भी पढ़ें:बिहार में हर्ष फायरिंग में डांसर को लगी गोली, पेट से बाहर निकल आया आंत; मौत
ये भी पढ़ें:पटना से लापता छात्रा का मुंगेर में मर्डर! रेल ट्रैक पर मिला शव, सदमे में परिवार

इससे पेट्रोल पंप के पास खड़ी डायल 112 वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह पुलिसकर्मी वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हंगामे और बवाल की सूचना पर एसपी शैशव यादव सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें