इलाज में लापरवाही का आरोप, मेडिकल की इमरजेंसी में हंगामा
मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला के इलाज में लापरवाही के खिलाफ ट्रांसजेंडरों ने हंगामा किया। मामला बढ़ने पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। आरोप है कि डॉक्टरों ने पैसे...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में रविवार शाम सात बजे एक महिला के इलाज में लापरवाही पर ट्रांसजेंडरों ने जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ने पर एसकेएमसीएच ओपी पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। हंगामा कर रहे ट्रांसजेंडरों ने इलाज में लापरवाही के साथ डॉक्टरों और ट्रॉली मैन पर मारपीट करने का आरोप लगाया। बताया गया कि रविवार शाम सात बजे बोचहां की फूल कुमारी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया। घर में गिर जाने के कारण उनके मुंह से लगातार खून निकल रहा था। वह एक ट्रांसजेंडर की परिचित है।
उसके परिजनों ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में काफी देर के बाद उसे ले जाया गया और वहां उनसे पैसे लिए गए। पैसे लेने का विरोध करने पर ट्रॉली मैन और डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उनके परिचित ट्रांसजेंडर पहुंच गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे। परिजनों ने बताया कि उनका मोबाइल भी तोड़ दिया गया और मारपीट में उनके कंधे में काफी चोट आई। एक घंटे तक इमरजेंसी और उसके बाहर हंगामा होता रहा। सुरक्षा गार्ड ने कई बार हंगामा कर रहे लोगों को समझाना चाहा, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद एसकेएमसीएच ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष गौतम कुमार साह ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। हंगामा करने वाले लोग पुलिस पर भी मारपीट का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान पूरे इमरजेंसी में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। काफी देर समझाने के बाद मरीज के परिजन शांत हुए। मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, हंगामे के बीच मीनापुर की भी एक मरीज ने इलाज के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया। मामले में एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। सोमवार को इस मामले में कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और मरीज से भी जानकारी ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।