चोरों ने बनाया सरकारी संपत्ति को निशाना
इसुआपुर में मान पुरसौली गांव के पंचायत भवन से चोरों ने कंप्यूटर, प्रिंटर और कागजात चुराए। वहीं, प्राथमिक विद्यालय से चावल की चोरी हुई। एक शादी में अफवाह फैलने से बारात लौट गई, लेकिन पुलिस की मदद से...

इसुआपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मान पुरसौली गांव स्थित पंचायत भवन में ताला तोड़कर चोरों ने कमरे में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य कई कागजातों की चोरी कर ली है। वहीं दरवां पुरसौली प्राथमिक विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर उसमें रखे चावल की चोरी भी कर ली गई है। इस संदर्भ में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले भी कई बार इस विद्यालय से चावल की चोरी हुई है जिसकी सूचना मैंने इसुआपुर थाना को आवेदन के माध्यम से दिया था लेकिन इसके बावजूद भी चोरी की घटना रुकने की बजाय बढ़ रही है। अफवाह के बाद बिगड़ी बात,दूसरे दिन प्रणय-सूत्र में बंधे भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के हकमा बिन टोली गांव में शुक्रवार को एक ही आंगन में आरा व डोरीगंज से दो चचेरी बहनों की शादी के लिए बारात आई हुई थी। इसी बीच किसी ने एक कन्या के मंद बुद्धि के होने की बात उड़ा दी। इससे वर पक्ष के लोग वापस चले गये। बद में पुलिस व बुद्धिजीवियों की पहल से शादी कराई गयी। लड़की के मंदबुद्धि होने की बात झूठी निकली। जानकारी के अनुसार, आरा जिले से आई एक बारात में जयमाला की रस्म हो रही थी, वहीं दूसरी ओर डोरीगंज के जलालपुर बिंद टोली से हरेंद्र प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार की शादी हकमा बिंद टोली निवासी बहारन प्रसाद की पुत्री सुगंती उर्फ आरती से होने वाली थी। द्वारपूजा और जयमाला की रस्म की शुरुआत हो चुकी थी। तभी किसी ने अफवाह उड़ा दी कि धीरज की होने वाली पत्नी आरती मंदबुद्धि है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। दूल्हा स्टेज से उठकर चलने लगा। किसी ने तत्काल इसकी सूचना भेल्दी थानाध्यक्ष संदीप कुमार को दे दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद बारात पक्ष के आधा दर्जन लोगों को थाने ले आई। थाना परिसर में पुलिसकर्मियों और दोनों पक्षों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायती हुई और फिर शादी हुई। दिघवारा में महिल से चेन छीने दिघवारा निसं। दिघवारा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला की चेन छीन ली। घटना शीतलपुर से लौटते समय दिघवारा प्रख्ंड के समीप की है, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। डेरनी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी महिला इंदु देवी अपने देवर राम अयोध्या सिंह के साथ बाइक से शीतलपुर गई थीं, जहां उन्होंने डॉक्टर से इलाज कराया। लौटते समय दिघवारा ब्लॉक के पीछ से आ रही थी इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने पीछा करते हुए उनकी बाइक से चिपककर महिला की सोने की चेन झपट कर भाग निकले। चेन छीनने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला गिरकर घायल हो गईं।इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिघवारा सीएचसी में इलाज कराया गया। घटना के बाद पीड़िता ने दिघवारा थाना में आवेदन दिया है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।