Chhapra Mayor Rakhi Gupta Submits Development Memorandum to Deputy CM शहर के विकास के लिए डिप्टी सीएम से मिलीं राखी गुप्ता, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra Mayor Rakhi Gupta Submits Development Memorandum to Deputy CM

शहर के विकास के लिए डिप्टी सीएम से मिलीं राखी गुप्ता

शहर के विकास को लेकर सौंपा ज्ञापन ने सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाक़ात कर छपरा के विकास के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि मेयर रहने के दौरान शहर को स्वच्छ, सुंदर व...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 17 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
शहर के विकास के लिए डिप्टी सीएम से मिलीं  राखी गुप्ता

छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर व भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष राखी गुप्ता ने सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाक़ात कर छपरा के विकास के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि मेयर रहने के दौरान शहर को स्वच्छ, सुंदर व विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया था। शहर को जल जमाव से मुक्त कराने के लिए बोर्ड की आम बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गये थे लेकिन हटने के बाद वो सभी योजनाएं अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं। बोर्ड से स्वीकृत सभी रोड व नाले के निर्माण कार्य पर वर्तमान मेयर के द्वारा समीक्षा के नाम पर रोक लगा दी गई है।

मैंने रोक को हटाने के लिए आग्रह भी किया है। पत्र में 28 फरवरी 2023 से 1 जुलाई 2023 तक के कार्य नहीं होने वाले की सूची भी उपमुख्यमंत्री को सौंपी। मौके पर कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा, कमल नोपनी कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव डा.रमेश गांधी, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, छपरा की पुर्व मेयर राखी गुप्ता, सारण प्रमंडल अध्यक्ष वरुण प्रकाश, शाहाबाद प्रमंडल अध्यक्ष बबल कश्यप, सासाराम से सुशील सोनी , गया अध्यक्ष संजय कुमार, खगड़िया अध्यक्ष शुभम कुमार, औरंगाबाद से उपेन्द्र कश्यप, प्रो.राजेन्द्र सर्राफ, सुनील खत्री, गुंजन खत्री, स्नेह कमल, शुभम कुमार, मनोज सोनी, विनय प्रसाद, मनु कुमार, शत्रुघ्न कुमार व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।