Officials Inspect Power Plant Security Measures Amid Farmer Protests डीएम और एसपी ने पावर प्लांट की सुरक्षा का लिया जायजा, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsOfficials Inspect Power Plant Security Measures Amid Farmer Protests

डीएम और एसपी ने पावर प्लांट की सुरक्षा का लिया जायजा

डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य ने 1320 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया। सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ को निर्देश दिए गए। दूसरी ओर, किसान वाटर पाइपलाइन के काम को लेकर नाराज हैं और आंदोलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 10 May 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
डीएम और एसपी ने पावर प्लांट की सुरक्षा का लिया जायजा

कई निर्देश बाहरी स्थिति पर भी कड़ी नजर रखने के लिए विशेष हिदायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक चौसा, एक संवाददाता। डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य शनिवार को जिला मुख्यालय से चलकर यहां निर्माणाधीन 1320 मेगावाट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना स्थल पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने परियोजना परिसर में भ्रमण करते हुए अलग-अलग इकाइयों का अवलोकन किया। अधिकारियों ने पावर प्लांट की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कमांडेंट और जवानों को प्लांट की आंतरिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ ही बाहरी स्थिति पर भी कड़ी नजर रखने के लिए विशेष हिदायत दी।

डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि विशेष परिस्थिति को देखते हुए शनिवार को प्लांट की आंतरिक सुरक्षा पर नजर रखने के लिए उसका निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्लांट की सुरक्षा करने वाले सीआईएसएफ को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए व प्लांट के बाहर की स्थिति पर नजर रखने के लिए स्थानीय पुलिस को भी निगरानी करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान डीएम और एसपी ने एसटीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। बैठक में कई जरूरी बातों पर विचार-विमर्श किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा और एसडीपीओ धीरज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। वाटर पाइपलाइन के काम से किसानों ने जताई नाराजगी चौसा। प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के द्वारा शनिवार को बनारपुर गांव के पंचायत भवन के परिसर में बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता तेतरी देवी और संचालन शिवजी तिवारी ने किया। बैठक में एसटीपीएल के द्वारा रैयती जमींन पर वाटर पाइप लाइन का कार्य कराए जाने पर नाराजगी जताई है। किसानों ने जबरन कार्य कराने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बैठक में रामप्रवेश यादव, जितेन्द्र राय, मेराज खान, गोरख पाण्डेय, सियाराम सिंह, साधु सिंह, छेदी राय और नंद कुमार राम सहित कई अन्य किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।