बैंक में जेबकतरे ने ग्राहक की जेब से निकाल लिए 90 हजार
नावानगर के पीएनबी बैंक में शनिवार को एक ग्राहक से 90 हजार रुपये की जेबकटी हुई। पीड़ित रमाशंकर सिंह ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के समय वह 2 लाख रुपये निकालकर एक पैकेट में...

नावानगर। स्थानीय पीएनबी बैंक शाखा में शनिवार को जेबकतरे ने एक ग्राहक की जेब से 90 हजार रुपया निकाल लिए। इस संबंध में पीड़ित ग्राहक बुढ़ैला गांव निवासी रमाशंकर सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्राहक अपने निजी खाता से 2 लाख रुपये की निकासी की थी। जिसके बाद एक-एक लाख रुपये दो जगह रखकर जरूरी कार्यवश 10 हजार का खुदरा कराने के लिए दुबारा लाइन में लग गया। इसी दौरान एक पैकेट में रखा 90 हजार रुपया जेबकतरे ने निकाल लिया। पीड़ित ग्राहक ने लाइन में अपने पीछे खड़े एक लड़के पर शंका व्यक्त की।
थानाध्यक्ष डॉ .नन्दू कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही, बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखा गया। जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।