Hindi Newsबिहार न्यूज़businessman shot by miscreants in saharsa district bihar

पहले रोका फिर बाइक से पीछा कर दवा कारोबारी को गोली मार दी, बिहार में खून खराबा

  • शनिवार की देर रात चंदन कुमार अपने भाई चिंटू कुमार के साथ दुकान बंद कर एक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में डुमरी गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रुकने का इशारा किया। इसके बाद नहीं रुकने पर पीछा कर बदमाशों ने चंदन पर गोली चला दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक संवाददाता, राघोपुर, सहरसाSun, 13 April 2025 08:20 AM
share Share
Follow Us on
पहले रोका फिर बाइक से पीछा कर दवा कारोबारी को गोली मार दी, बिहार में खून खराबा

बिहार के सहरसा जिले में राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा-डुमरी रोड में शनिवार की देर रात दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे दवा व्यवसाई को हथियारबंद बदमाशों ने गोली चला दी। घटना में दवा व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गोली व्यवसाई के पेट पर लगी है। वहीं घटना के बाद चीख-पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने मौके से एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं घायल दवा व्यवसाई को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि डुमरी निवासी चंदन कुमार सिमराही बाजार में दवा की दुकान चलाते हैं। शनिवार की देर रात चंदन कुमार अपने भाई चिंटू कुमार के साथ दुकान बंद कर एक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में डुमरी गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रुकने का इशारा किया। इसके बाद नहीं रुकने पर पीछा कर बदमाशों ने चंदन पर गोली चला दी। जिस कारण चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें:पटना में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी का मर्डर, 10 गोलियां मार फरार हुए अपराधी
ये भी पढ़ें:पटना में नाला सफाई के दौरान बड़ा हादसा, मजदूर की चेंबर में डूबकर मौत; हड़कंप

वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने खदेड़कर एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं घायल चंदन को खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार के इस टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ 'भेड़िया' सांप, क्या है खासियत
ये भी पढ़ें:बिहार में आंधी-वज्रपात के बाद ऐक्शन में नीतीश सरकार, सभी DM को मिला यह आदेश
ये भी पढ़ें:बिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं, इन जिलों में येलो अलर्ट; मौसम का हाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें