labour Drown during drain cleaning in patna city पटना में नाला सफाई के दौरान बड़ा हादसा, मजदूर की चेंबर में डूबकर मौत; परिजनों ने मांगा मुआवजा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़labour Drown during drain cleaning in patna city

पटना में नाला सफाई के दौरान बड़ा हादसा, मजदूर की चेंबर में डूबकर मौत; परिजनों ने मांगा मुआवजा

  • मजदूर की मौत पर परिजनों ने आक्रोश जताया। साथ ही मुआवजे की मांग की। अजीमाबाद अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि आलमगंज के मीना बाजार जल्ला रोड कूड़ा पर स्लम बस्ती निवासी रामप्रवेश केवट का बेटा अवधेश उर्फ पकौड़ी नाला उड़ाही के कार्य में दैनिक मजदूर के रूप में लगा था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटना सिटीSun, 13 April 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
पटना में नाला सफाई के दौरान बड़ा हादसा, मजदूर की चेंबर में डूबकर मौत; परिजनों ने मांगा मुआवजा

पटना में नाला सफाई के दौरान चेंबर में डूबने से एक दैनिक मजदूर की मौत हो गई। घटना शनिवार को पटना नगर निगम के अजीमाबाद अंचल में वार्ड 60 स्थित दुरुखी, मदरसा गली में घटी। जहां नाला उड़ाही के दौरान चैंबर में घुसे मजदूर 35 वर्षीय अवधेश कुमार उर्फ पकौड़ी की मौत हो गयी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही वार्ड 60 के प्रतिनिधि,पूर्व पार्षद बलराम चौधरी व वार्ड 57 के पार्षद प्रतिनिधि राजू गुप्ता पहुंचे और लोगों की मदद से मजदूर को चेंबर से निकाल कर इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर खाजेकलां पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा।

मजदूर की मौत पर परिजनों ने आक्रोश जताया। साथ ही मुआवजे की मांग की। अजीमाबाद अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि आलमगंज के मीना बाजार जल्ला रोड कूड़ा पर स्लम बस्ती निवासी रामप्रवेश केवट का बेटा अवधेश उर्फ पकौड़ी नाला उड़ाही के कार्य में दैनिक मजदूर के रूप में लगा था।

ये भी पढ़ें:बिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं, इन जिलों में येलो अलर्ट; मौसम का हाल

पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रामयत्न प्रसाद,मंगल पासवान, जितेन्द्र कुमार ने मजदूर की मौत पर नाराजगी जताते हुए मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की।

ये भी पढ़ें:बिहार में आंधी-वज्रपात के बाद ऐक्शन में नीतीश सरकार, सभी DM को मिला यह आदेश