Hindi Newsबिहार न्यूज़land businessman murder in daylight in patna masaurhi

पटना में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी का मर्डर, 10 गोलियां मार फरार हुए अपराधी

  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक से मुकेश अपने दोस्त के साथ जहानाबाद रोड स्थित होटल में खाना खाने गये थे। होटल में भीड़ देखकर वह बाहर आ गए। इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने मुकेश उर्फ आर्यन को गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने मुकेश को दस गोलियां मारीं, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, मसौढ़ी, पटनाSun, 13 April 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
पटना में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी का मर्डर, 10 गोलियां मार फरार हुए अपराधी

बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में घात लगाए अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी मुकेश उर्फ आर्यन उर्फ छोटन यादव (30) को गोलियों से भून ड़ाला। अपराधियों ने मुकेश को दस गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है। पुलिस पुरानी अदावत में हत्या की आशंका जताई है। वहीं, घटनास्थल से आठ खोखा और एक मिस फायर गोली बरामद हुआ है। शहर के कपड़ा व्यवसायी जगदीश प्रसाद के पुत्र मुकेश उर्फ आर्यन मूलरूप से पुरनचक व वर्तमान में पुरानी बाजार में रहते थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक से मुकेश अपने दोस्त के साथ जहानाबाद रोड स्थित होटल में खाना खाने गये थे। होटल में भीड़ देखकर वह बाहर आ गए। इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने मुकेश उर्फ आर्यन को गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने मुकेश को दस गोलियां मारीं, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए कार से पूरब दिशा की ओर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि जिस कार से अपराधी आए थे, उसमें एक महिला भी बैठी थी। फिलहाल घटना के संबंध में परिजन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:पटना में नाला सफाई के दौरान बड़ा हादसा, मजदूर की चेंबर में डूबकर मौत; हड़कंप
ये भी पढ़ें:बिहार में आंधी-वज्रपात के बाद ऐक्शन में नीतीश सरकार, सभी DM को मिला यह आदेश

जमीन कारोबारी के खिलाफ दर्ज थे अपराधिक मामले

पुलिस के अनुसार, मृतक पर भी अपराधिक मामले दर्ज है। कुछ साल पहले मसौढ़ी‌ डीह मोहल्ले में आयोजित जन्मदिन पार्टी के दौरान झड़प के बाद गोलीबारी मामले से इस हत्याकांड को जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, पुलिस ने पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा दिया। पटना से पहुंची एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम जांच में जुटी है। एसएसपी आदेश पर घटना के वक्त सक्रिय मोबाइलों के ट्रैकिंग के लिए टीम भेजा गया है।

स्थानीय राजद विधायक रेखा देवी अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किया। बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक रेखा देवी ने हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है। मसौढ़ी के SDPO नभ वैभव ने कहा कि अपराधियों ने जमीन कारोबारी को 10 गोलियां मारीं है। घटनास्थल से आठ खोखा और एक मिस फायर गोली बरामद हुआ है। आसपास में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। घटना के पीछे पुरानी अदावत की आशंका और अन्य कारणों को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:दीपावली की तरह मनेगी आंबेडकर जयंती, भीम संवाद भी होगा; जेडीयू का खास प्लान
ये भी पढ़ें:बिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं, इन जिलों में येलो अलर्ट; मौसम का हाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें