thunderbolt and strong winds in bihar yellow alert in several districts Bihar Weather Report: बिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं, इन जिलों में येलो अलर्ट; मौसम का हाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़thunderbolt and strong winds in bihar yellow alert in several districts

Bihar Weather Report: बिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं, इन जिलों में येलो अलर्ट; मौसम का हाल

  • मौसम विभाग ने रविवार को जिन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की है उनमें पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, शामिल हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather Report: बिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं, इन जिलों में येलो अलर्ट; मौसम का हाल

Bihar Weather Report: बिहार के 24 जिलों के एक या दो स्थानों पर रविवार को ठनका गिरने और आंधी चलने की चेतावनी है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य के उत्तर बिहार और दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। वहीं शनिवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4.4 और न्यूनतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई।

मौसम विभाग ने रविवार को जिन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की है उनमें पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया और मुंगेर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में आंधी-वज्रपात के बाद ऐक्शन में नीतीश सरकार, सभी DM को मिला यह आदेश

इधर, पटना में शनिवार को तेज धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। वहीं न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस चढ़ा। राजधानी का अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

ये भी पढ़ें:दीपावली की तरह मनेगी आंबेडकर जयंती, भीम संवाद भी होगा; जेडीयू का खास प्लान