टीचर की नौकरी लगाने के नाम पर भाई-बहन से 25 लाख ठगे, रुपये वापस मांगे तो बेरहमी से पीटा
पटना में शिक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर भाई और बहन से 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित युवक की जमकर पिटाई भी कर दी, जिससे उसके हाथ पैर टूट गए हैं।
बिहार में शिक्षक की नौकरी दिलवाने के नाम पर भाई-बहन के साथ 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। नौकरी नहीं होने पर भाई ने रुपये की मांग की तो आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई भी कर दी। यह मामला बीते शनिवार की रात पटना के मछुआटोली इलाके का है। इस संबंध में पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया गया है। पीड़ित प्रवीण कुमार मूल रूप से दरभंगा जिले के बैरोल थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
आरोप है कि एक व्यक्ति ने प्रवीण और उसकी बहन की नौकरी लगवाने के लिए उनसे संपर्क किया था। अक्टूबर 2024 में उनसे 25 लाख रुपये लिये गए। इसके बाद परिणाम में नाम सामने नहीं आने पर पीड़ित ने आरोपी से रुपये वापस मांगे। 11 जनवरी को उसने प्रवीण को अलग-अलग जगहों पर बुलाया। फिर मछुआटोली के समीप बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई।
आरोपी के साथ आधा दर्जन लड़के मौजूद थे। मारपीट होता देख स्थानीय लोगों ने डायल 112 को खबर दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, मारपीट करने वाले भाग चुके थे। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की गई कि उसके हाथ-पैर टूट गए। छाती और सिर में भी गंभीर चोट है।
इधर, पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है। मारपीट करने वालों के तार पटना के एक हॉस्टल से जुड़ रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।