BPSC TRE 3: 51389 शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया अरवल से शुरू, एक हफ्ते में सभी को तैनाती
बीपीएससी टीआरई-3 की नियुक्ति में बहाल हुए 51 हजार 389 शिक्षकों को स्कूल आवंटन का काम शुरू हो गया है। जिसकी शुरूआत अरवल से हुई है। एक सप्ताह के भीतर सभी शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। जिसकी जानकारी मोबाइल पर मिलेगी।

बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण की नियुक्ति में चयनित 51 हजार 389 शिक्षकों को स्कूल आवंटन चरणवार शुरू हो गया है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने 11 जिले के शिक्षकों को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी। सबसे पहले अरवल जिले में शिक्षकों को तैनात किया गया। शिक्षकों को स्कूल आवंटन की सूचना उनके मोबाईल पर भी भेजे जाएंगे। शनिवार को 11 जिले के बाद अगले एक सप्ताह के भीतर सभी शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा।
सभी शिक्षकों को स्कूल आवंटन हो जाने के बाद इनके योगदान को लेकर विभाग के द्वारा अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा। विभाग के निर्देश के आलोक में जिलों में पदाधिकारी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगदान कराना सुनिश्चित करेंगे। मालूम हो कि तीसरे चरण में नियुक्ति शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र मार्च में ही दिया जा चुका है। इसके बाद से ही इन शिक्षकों को अपने पदस्थापन का इंतजार है।
आपको बता दें दो महीने पहले चयनित 51 हजार 389 नवनियुक्त शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने 8 जिलों के 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा थाा। वहीं, अन्य शिक्षकों को 30 जिलों में जिला मुख्यालय स्तर पर नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। सीएम नीतीश ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा था कि हाथ उठाकर बताइए, आप लोग पढ़ाएंगे ना। 2023 में हमने नए शिक्षकों की बहाली का काम शुरू किया था। तीन चरणों में मिलाकर कुल 2 लाख 68 हजार 548 नए शिक्षक हो गए हैं।
उन्होने कहा कि 2005 से पहले क्या स्थिति थी। शाम में कोई बाहर नहीं निकलता था। पटना में भी कोई बाहर नहीं निकलता था। आज कितना बढ़िया लग रहा है। लड़का-लड़की सब बराबर है। पहले की सरकार महिलाओं पर ध्यान नहीं देती थी। हमलोगों ने खूब आगे बढ़ाया है। बच्चे को जन्म तो मां ही देती हैं ना। महिलाओं का कितना योगदान है।