प्रशांत किशोर के अनशन का दसवां दिन, अभी तक नहीं खाया खाना, अस्पताल से हेल्थ अपडेट आया
अस्पताल में भी प्रशांत किशोर का अनशन जारी है। डॉक्टरों की सलाह के बाद भी वे खाना नहीं खा रहे हैं। इस बीच हेल्थ बुलेटिन जाकर डॉक्टर ने उनके स्वास्थ्य का अपडेट बताया है।
बीपीएससी पीटी परीक्षा का री एग्जाम समेत बिहार सरकार से पांच मांगों को लेकर जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं। शनिवार को दसवें दिन भी उनका अनशन जारी है। डॉक्टरों की बार बार सलाह के बावजूद उन्होंने अबतक कुछ नहीं खाया है। सिर्फ पानी के सहारे जी रहे हैं। सेहत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। कुछ सुधार के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है जहां डॉक्टर उनका इलाज चल रहा है। इलाज के बीच प्रशांत किशोर अनशन पह हैं। बुझवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के शिष्टमंडल ने अस्पताल जाकर मुलाकात की और अनशन तोड़ने का आग्रह किया। लेकिन प्रशांत किशोर खाना नहीं खाया। इस बीच मेदांता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर पीके का हेल्थ अपडेट किया है।
प्रशांत किशोर पटना के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं। अस्पताल की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार हो रहा है। वे वार्ड में भर्ती हैं जहां उनकी हालत पहले से बेहतर है। लंबे समय से उपवास करने के कारण उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गयी है। इस वजह से इन्फेक्शन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं का खतरा बना हुआ है।
बताया गया है कि डॉक्टरों के बार बार सलाह और आग्रह के बावजूद प्रशांत किशोर ने अभी तक भोजन ग्रहण नहीं किया है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं। आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार की तैयारी की गयी है।
बताते चलें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर पिछले साल 29 दिसम्बर को सड़क पर उतर गए। पहले गांधी मैदान में छात्र संसद में भाग लिया उसके बाद छात्रों के मार्च में भी शामिल हुए। 2 जनवरी की शाम से वे अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया लेकिन कोर्ट से बेल मिल गई। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका अनशन जारी है।