Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC Protests Nitish will have to meet students Prashant Kishore threatened to occupy Gandhi Maidan

BPSC: नीतीश को छात्रों से मिलना ही होगा; प्रशांत किशोर ने पूरे गांधी मैदान पर कब्जे की धमकी दी

पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका आंदोलन तब तक चलता रहेगा। जब तक मुख्यमंत्री नीतीश छात्रों से मिलते नहीं है। अब मैं प्रशासन के कहने पर आंदोलन वापस नहीं लूंगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Jan 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on

70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है, कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा। जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों से मिल नहीं लेते हैं। सीएम पांच छात्र चुन सकते हैं। पीके ने कहा कि मुख्यमंत्री का अहंकार इतना है कि वे कह रहे हैं हम नहीं मिलेंगे। हम लोगों की भी ज़िद है कि उन्हें मिलना ही पड़ेगा।

प्रशांत किशोर ने बताया कि यहां ADM आए थे जिन्होंने मुझे कहा कि आंदोलन को वापस ले लीजिए। लेकिन मैंने उन्हें बता दिया कि ये मेरे लिए संभव नहीं है। इतने सारे साथियों ने मेरे पर विश्वास किया है, उससे हम पीछे नहीं हट सकते...29 दिसंबर को प्रशासन ने छात्रों पर लाठी चलाई। अब किसी भी हालत में मैं प्रशासन के कहने से आंदोलन वापस नहीं लूंगा।

पीके ने कहा कि अभी हम लोग गांधी मैदान का एक हिस्सा कैप्चर करके बैठे हैं। अगर अब प्रशासन ने धोखा दिया तो पूरे गांधी मैदान पर कब्जा कर लेंगे। 4 जनवरी को जो परीक्षा हो रही है। उससे हमें लेना-देना नहीं है। जिन बच्चों का एग्जाम हो चुका है, उनकी शिकायत है, बात उनकी होनी है मुख्यमंत्री से। लेकिन मुख्यमंत्री का अहंकार इतना है कि वो मिलना नहीं चाहते। तो हम लोग भी यही डटे रहेंगे।

ये भी पढ़ें:हिम्मत है तो गिरफ्तार करो, प्रशांत किशोर ने पटना पुलिस को दी चुनौती
ये भी पढ़ें:पप्पू-घप्पू, जब अपने ही समर्थक पर बरस पड़े पूर्णिया सांसद
ये भी पढ़ें:रुपया लाओ-नौकरी पाओ, 30 लाख से 2 करोड़ में डील; BPSC पर प्रशांत किशोर का आरोप
ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर का मकसद सिर्फ BPSC री एग्जाम या कुछ और, जानें अनशन का पूरा एजेंडा

आपको बता दें इससे पहले बीते रविवार (29 दिसंबर) को जब गांधी मैदान से सीएम हाउस तक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मार्च निकला था। तो जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमें कई छात्र घायल हुए थे। हालांकि उससे पहले प्रशासन के आश्वासन पर पीके लौट गए थे। जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। लेकि अब एक बार फिर से प्रशांत किशोर छात्रों की मागों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। पीके के आंदोलन का आज दूसरा दिन है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें