पलवल में ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार की जान गई
पलवल में लगन-सगाई के कार्यक्रम से लौटते समय कार को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी। इस घटना में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस...

पलवल, संवाददाता। लगन-सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटकर अपने गांव जा रहे लोगों की कार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। जिला गौतमबुद्धनगर (यूपी) के गोपालगढ़ गांव निवासी कपिल ने दी शिकायत में कहा है कि वह, उसका भाई ध्रुव, मामा सूरज व सोनू और नरेश कार में सवार होकर पृथला गांव में लगन-सगाई में आए थे। लगन-सगाई का कार्यक्रम समाप्त पर सभी अपनी कार में सवार होकर वापस गोपालगढ़ (यूपी) जा रहे थे। लेकिन उनकी कार जब पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर खेडला गांव के मोड़ के पास पहुंची तभी सामने से एक ट्रैक्टर चालक ने कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार में सवार सूरज, ध्रुव व नरेश को गंभीर चोटें आई। दुर्घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस को बुला लिया। एम्बुलेंस में सभी घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल लाया गया। चिकित्सकों ने पृथला गांव निवासी सूरज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों की हालत नाजुक देखते हुए हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस की टीम ट्रैक्टर के अज्ञात चालक की तलाश में जुटी हुई है।
-------------------------------
सहायक प्रबंधक की गाड़ी से बैग चोरी
बल्लभगढ़, संवाददाता। एक कंपनी में सहायक प्रबंधक की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोर बैग चोरी कर ले गए। सहायक प्रबंधक सेक्टर 20 बी स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए रूके थे। बैग में 78 चांदी के सिक्के सहित लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज थे। थाना सेक्टर 8 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 24 स्थित नेगी एड्रेस टूल्स जे के टायर में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि 26 अप्रैल को वह अपनी गाड़ी से हनुमान मंदिर नियर बाटा मेट्रो पर दर्शन करने के लिए गए थे। कुछ समय के बाद जब वह वापस गाड़ी के पास आए तो उन्होंने देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी के अंदर रखा हुआ बैग चोरी हो गया। बैग में कंपनी का लैपटॉप, 78 चांदी के सिक्के, बैंक के एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, एमबीए की फाइनल डिग्री और जरूरत के कागजात चोरी हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-----------------------------
:बैंक खाते से सवा लाख रुपये निकाले
फरीदाबाद। गांव टकरी खेड़ा निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से जानकार ने करीब एक लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर धौज थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित आरिफ परिवार के साथ गांव टिकरी खेड़ा में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताय है कि 25 मार्च को वह अपने घर की चिनाई करा रहा था। इस दौरान तोहिद नामक जानकार आया और गेम आदि खेलने के लिए मोबाइल फोन ले लिया। आरोप है कि इस दौरान उसने मोबाइल फोन में डाउनलोड यूपीआई के माध्यम से अपने बैंक खाते में करीब एक लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया। संबंधित बैंक से जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने रविवार शाम पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश कर रही है।
-------------------------
घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ की
फरीदाबाद। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में रह रही एक किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। वारदात के दौरान पीड़िता घर में अकेली थी। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि 24 अप्रैल को शाम के समय उसकी मां दवाई लेने बाजार गई थी। वहीं बड़ी बहन भी किसी काम से घर से बाहर थी। इस दौरान उसे अकेला पाकर एक युवक घर में घुस आया और छेड़छाड़ शुरू कर दी।
--------------------------------
साइबर ठगों का पांच सहयोगी गिरफ्तार
फरीदाबाद। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने एक साइबर ठगी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी मनोज सिंह, जतिन सिंह,गौतम मीणा, कल्पेश, महेन्द्र मीणा के रूप में हुई है। आरोपियों ने फ्रेंडस कॉलोनी निवासी एक व्प्यक्ति से पार्ट जॉब का झांसा देकर करीब चार लाख रुपये ठगे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।