Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Ghappu when Purnia MP lashed out at his own supporter

पप्पू-घप्पू, जब अपने ही समर्थक पर बरस पड़े पूर्णिया सांसद; बोले- ई सब धंधा मत कीजिए

  • अपने नेता को देखकर कुछ कार्यकर्ता उत्साहित हो गए और पप्पू यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। इस पर पप्पू यादव ने नारा लगा रहे कार्यकर्ताओं को डांट दिया। बोले- ये, बड, चुप रहो, झूठ फूस का जिंदाबाद। लड़ने आए हैं छात्रों के लिए और पप्पू-पप्पू-घप्पू।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Jan 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद सह कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नीतीश सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके ऐलान पर राज्य के विभिन्न जिलों में रेल और सड़क पर चक्का जाम आन्दोलन जारी है। पप्पू समर्थकों ने पहले पटना के सचिवालय हॉल्ट के पास ट्रेन रोक दिया और वहां से हटाए जाने के बाद सड़क पर मार्च निकाला। पप्पू यादव युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते दिखे। इस दौरान सचिवालय हॉल्ट पर एक मौका ऐसा आया जब पप्पू यादव अपने ही कार्यकर्ता पर बरस पड़े। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ई सब धंधा मत कीजिए। उनके समर्थक अररिया, मधेपुरा, मधेपुरा, कटिहार समेत कई जिलों में बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर चक्का जाम किया।

पटना सचिवालय हॉल्ट पर पप्पू यादव के आने से पहले ही समर्थक जमा हो गए। वे पटरी पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच 63262 बक्सर- फतुहा मेमू ट्रेन आ गई जिसे रोक दिया गया और प्रदर्शनकारी इंजन पर सवार हो गए। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने उन्हें नीचे उतारा। इसी दौरान पप्पू यादव भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए। वे मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। इसी बीचअपने नेता को देखकर कुछ कार्यकर्ता उत्साहित हो गए और पप्पू यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। इस पर पप्पू यादव ने नारा लगा रहे कार्यकर्ताओं को डांट दिया। बोले- ये, बड, चुप रहो, झूठ फूस का जिंदाबाद। लड़ने आए हैं छात्रों के लिए और पप्पू-पप्पू-घप्पू। ई सब धंधा मत करिए। हमे यह सब नहीं पसंद है।

ये भी पढ़ें:LIVE: पीके के अनशन में छात्र से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ता, बिहार में चक्का जाम

प्रेस को दिए बयान में उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। पेपर लीक बड़ा मुद्दा है। हम जानते हैं कि सरकार नहीं सुनेगी। लेकिन हम सुनाते रहेंगे। सब पैसा लेते हैं। ऊपर से नीचे तक सब मिले हुए हैं। लेकिन छात्रों के लिए कोई समझौता नहीं होगा। यह लड़ाई लंबी है और पूरा बिहार बंद है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं। हम तो कई मुद्दों पर लड़े हैं। ट्रेन रोकने पर कहा कि जनता के हित में पहले भी रेल रोकने का काम किया गया। हम लोगों के बेटे बेटियों के लिए लड़ रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा कि अब हम सुप्रीम कोर्ट जाने वाले हैं। इसके लिए कपिल सिब्बल से बात हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:दोबारा परीक्षा को लेकर पप्पू यादव ने पटना में ट्रेन रोकी, प्रशांत किशोर का अनशन

प्रशांत किशोर का नाम आते ही पप्पू यादव भड़क गए। कहने लगे कि किसका नाम ले रहे हैं। गांधी मैदान में बैठे हैं। औकात है तो गर्दनीबाग में जाकर बैठें छात्रों के बीच। शाम में कहीं भूख हड़ताल होता है। नाम लिए बगैर नटवरलाल का जिक्र किया।

पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ पटना की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जब उनके समर्थकों को सचिवालय हॉल्ट से हटा दिया गया तो आई टी गोलंबर तक मार्च निकाला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें