रामनवमी के प्रसाद के लिए खून-खराबा, दरभंगा में युवक को तलवार से काटा
दरभंगा के लालबाग मोहल्ला में रामनवमी के दिन प्रसाद को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। सोमवार रात को एक पक्ष के 6 लोगों ने दूसरे पक्षों के तीन युवकों पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई।

बिहार के दरभंगा में सोमवार रात को रामनवमी के प्रसाद के लिए दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक युवक की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। वारदात नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ले की है। मृतक की पहचान अभिषेक मंडल के रूप में हुई है। वहीं उसके साथी दीपू कुमार और लाली मंडल का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लालबाग मोहल्ले में रामनवमी के प्रसाद को लेकर विवाद हुआ था। इसमें सोमवार रात दो पक्षों के बीच भिड़ंत्त हो गई। तलवार से हुए हमले में तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अभिषेक को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
अभिषेक के पिता अमर मंडल ने बताया कि लालबाग डाकघर के पास चैती नवरात्रि पर भव्य पूजा का आयोजन होता है। उनका बेटा रविवार को रामनवमी के दिन प्रसाद लेने गया था। वहां बबलू मंडल से उसका विवाद हो गया था। सोमवार को बबलू सहित 6 लोगों ने उनके बेटे एवं दोस्तों पर तलवार से हमला कर दिया। इसमें अभिषेक, दीपू और करण घायल हो गए।
तीनों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दीपू और करण का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
(फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से तैयार की गई है)