Hindi Newsबिहार न्यूज़Bloodshed for Ram Navami Prasad young man cut with sword in Darbhanga

रामनवमी के प्रसाद के लिए खून-खराबा, दरभंगा में युवक को तलवार से काटा

दरभंगा के लालबाग मोहल्ला में रामनवमी के दिन प्रसाद को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। सोमवार रात को एक पक्ष के 6 लोगों ने दूसरे पक्षों के तीन युवकों पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई।

वार्ता दरभंगाTue, 8 April 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
रामनवमी के प्रसाद के लिए खून-खराबा, दरभंगा में युवक को तलवार से काटा

बिहार के दरभंगा में सोमवार रात को रामनवमी के प्रसाद के लिए दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक युवक की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। वारदात नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ले की है। मृतक की पहचान अभिषेक मंडल के रूप में हुई है। वहीं उसके साथी दीपू कुमार और लाली मंडल का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लालबाग मोहल्ले में रामनवमी के प्रसाद को लेकर विवाद हुआ था। इसमें सोमवार रात दो पक्षों के बीच भिड़ंत्त हो गई। तलवार से हुए हमले में तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अभिषेक को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:झूठ बोलकर लव मैरिज की, राज खुला तो शादी के 7 दिन बाद ही पत्नी की हत्या

अभिषेक के पिता अमर मंडल ने बताया कि लालबाग डाकघर के पास चैती नवरात्रि पर भव्य पूजा का आयोजन होता है। उनका बेटा रविवार को रामनवमी के दिन प्रसाद लेने गया था। वहां बबलू मंडल से उसका विवाद हो गया था। सोमवार को बबलू सहित 6 लोगों ने उनके बेटे एवं दोस्तों पर तलवार से हमला कर दिया। इसमें अभिषेक, दीपू और करण घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:3 बच्चों के सामने पत्नी का गला काटा, रात भर लाश के पास बैठा रहा पति

तीनों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दीपू और करण का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

(फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से तैयार की गई है)

अगला लेखऐप पर पढ़ें