Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband slits wife throat in front of 3 kids sits beside dead body all night sensational murder

3 बच्चों के सामने पत्नी का गला काटा, रात भर लाश के पास बैठा रहा पति; सनसनीखेज मर्डर

पति हिमाचल प्रदेश से मजदूरी कर बिहार लौटा था। पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति को गुस्सा आ गया। उसने बच्चों के सामने ही अपनी बीवी की बेरहमी से हत्या कर दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेतिया/मधुबनी (पश्चिम चंपारण)Tue, 8 April 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
3 बच्चों के सामने पत्नी का गला काटा, रात भर लाश के पास बैठा रहा पति; सनसनीखेज मर्डर

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने अपने तीन मासूम बच्चों के सामने पत्नी का गला काटकर मार दिया। फिर रात भर उसकी लाश के पास बैठा रहा। सुबह पुलिस के आने से पहले वह फरार हो गया। परिजन के अनुसार पति को शराब पीने से मना करने पर पत्नी की हत्या की गई। यह वारदात धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर बाजार टोला की है।

मृतका की पहचान 30 वर्षीय पूजा देवी के रूप में हुई है। यह वारदात रविवार आधी रात की है। ग्रामीणों के अनुसार पूजा का पति भगन राम हिमाचल प्रदेश में राज मिस्त्री का काम करता है। रविवार देर रात वह घर लौटा था। पत्नी से कहासुनी के बाद उसने अपने तीन बच्चों के सामने ही टांगी से पत्नी के सिर एवं गले पर वार करना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:जर्मनी से आए इंजीनियर की जमुई में मौत, लव मैरिज किया था; पत्नी पर गंभीर आरोप

पूजा की बेटी सुनीता (9) मदद मांगने के लिए घर से थोड़ी दूरी पर स्थित एक घर में रह रहे दादा धनई राम एवं दादी रजनी देवी के पास गई। परंतु दादी ने वहां जाने से इनकार कर दिया। हत्या के बाद पति रात भर घर में था। सोमवार सुबह थाने में आत्मसमर्पण की बात कह फरार हो गया।

धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने सोमवार को बताया कि पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया गया है। घटनास्थल से टांगी बरामद किया गया है। एफएसएल की टीम ने जांच की है। हत्या का आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। परिजन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बच्ची ने कहा, पापा टांगी से मारत रहलन

बेटी सुनीता ने बताया कि पापा 12 बजे रात में घर पर आए। उसके बाद टांगी से मां को मारने लगे। मां बचाने के लिए आवाज देने लगी। मां को रोते देख तथा उसे बचाने के लिए सुनीता एवं सोनू चिल्लाने लगे। इस दौरान भगन रात ने सोनू को भी मारने का प्रयास किया। किसी तरह सुनीता घर से निकलकर दादा-दादी से मदन मांगने गई थी। सुनीता ने बताया, ‘हम अपन दादी के बुलाए गइनी, पापा मां के टांगी से मारत रहलन, दादी कहली की हम ना जाएम, ओकरा बाद हम घर में आ गइनी, पापा जी मां के मार देले रहलन’।

ये भी पढ़ें:साली से रेप का जीजा ने लिया बदला, आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला

पूजा के भाई ने बहनोई पर दर्ज कराई एफआईआर

थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि पूजा देवी का मायका खलवा पट्टी गांव में है, जो पूजा के ससुराल से लगभग 8 किलोमीटर दूर है। पूजा की हत्या के मामले में उसके भाई खलवापट्टी निवासी जितेंद्र राम ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार एफआईआर में जितेंद्र ने बताया कि पूजा का पति भगन राम शराब पीने का आदी था। दो साल पहले भी उसने नशे में मारपीट की थी। इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें