Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP President JP Nadda praises JDU CM Nitish Kumar for historic works and changing Bihar

बिहार की सूरत बदल दी, ऐतिहासिक काम किया; जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार पर तारीफ की बरसात कर दी

  • भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंच गए हैं। नड्डा ने विपक्ष पर लोगों को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी चीफ ने लोगों से अपील की है कि काम करने वालों को आशीर्वाद और काम न करने वालों को आराम दें।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 6 Sep 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने बिहार दौरे पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तारीफों की बरसात कर दी। दो दिन के दौरे पर पटना पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश ने बिहार की सूरत बदल दी है और हेल्थ सेक्टर में तो उन्होंने ऐतिहासिक काम किया है। जेपी नड्डा ने नीतीश और राज्य के मंत्रियों की मौजूदगी में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमसी) में नेत्र अस्पताल के शिलान्यास के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की है कि जनता काम करने वालों को अपना आशीर्वाद और काम ना करने वालों को आराम दे।

जेपी नड्डा ने कहा कि आने वाले समय में पटना और बिहार एक मेडिकल हब के रूप में विकसित होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दरभंगा एम्स जल्द बन कर तैयार होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। नड्डा शनिवार को एम्स दरभंगा के चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने जाएंगे और शाम में वापस दिल्ली लौट जाएंगे। शुक्रवार को जेपी नड्डा पटना के बाद भागलपुर और गया में भी 200-200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। शाम में नड्डा बिहार भाजपा दफ्तर में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

जेपी नड्डा आज आ रहे बिहार, दो दिनों में 4 अस्पतालों का उद्घाटन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का डिटेल प्रोग्राम जानें

नड्डा ने सभा में कहा कि आने वाले समय में पटना और बिहार मेडिकल हब के रूप में विकसित होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दरभंगा एम्स जल्द बन कर तैयार होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। किसी का नाम लिए बगैर नड्डा ने विपक्ष पर हमला किया और कहा कि वो कभी अपने काम की रिपोर्ट नहीं दे सकते। विपक्ष का एकमात्र उद्देश्य फूट डालो और राज करो रहता है। वो सिर्फ बांटने की ही राजनीति कर सकते हैं। नड्डा ने आम लोगों से अपील की कि वह काम करने वालों को अपना आशीर्वाद दें और काम न करने वालों को आराम दें।

दो बार गलती कर दी, अब RJD के साथ नहीं जाएंगे; कयासों के बीच नीतीश कुमार

जेपी नड्डा ने समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि नीतीश ने बिहार की सूरत बदल दी है। स्वास्थ्य क्षेत्र में नीतीश ने ऐतिहासिक काम किया है। नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) का खोया हुआ गौरव लौटाया है और आज यह अस्पताल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Fact Check: क्या लालू-तेजस्वी से मिलने राबड़ी देवी के आवास गए थे नीतीश कुमार?
ये भी पढ़ें:JDU में टिकट की बेचैनी, नीतीश के करीबी संजय सिंह ने BJP की सीट पर दावा ठोका
अगला लेखऐप पर पढ़ें