Fact Check: क्या लालू और तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी देवी के आवास गए थे नीतीश कुमार?
- पटना में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की औपचारिक बैठक के बाद सोशल मीडिया पर नीतीश और लालू यादव की मुलाकात का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि आरजेडी सुप्रीमो से मिलने गुरुवार को जेडीयू अध्यक्ष राबड़ी आवास गए थे।
Nitish Lalu Meeting Fact Check: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार गुरुवार (5 सितंबर, 2024) को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू यादव से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास नहीं गए थे। दो साल पहले 5 सितंबर 2022 को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर अब डालकर दावा किया जा रहा है कि बिहार में कुछ खेला होने वाला है। संयोग से असली मुलाकात 5 सितंबर 2022 को हुई थी और मीटिंग का फर्जी दावा 5 सितंबर 2024 को किया गया है। मंगलवार को सूचना आयुक्तों के नाम तय करने के लिए बुलाई गई एक औपचारिक मीटिंग में तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता के तौर पर सीएम ऑफिस में नीतीश से मिले थे। तब से अटकलबाजों को नया काम मिल गया है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर खुद को पत्रकार और समाजवादी बताने वाले शैलेंद्र यादव नाम के आदमी ने गुरुवार की देर शाम 8.47 बजे 2022 की मुलाकात का वीडियो छापकर भ्रामक तरीके से लिखा है- “बिहार में खेला होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। आज नीतिश कुमार जी और लालू यादव जी के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। 3-4 दिन के अंदर नीतिश जी और तेजस्वी जी की ये दूसरी मुलाकात है।” शैलेंद्र यादव का दावा तो फर्जी है ही, साथ ही उन्होंने ट्वीट में हिन्दी में जो लिखा है, वो भी हिन्दी के लिहाज से भयानक रूप से गलत है।
8 महीने बाद तेजस्वी और नीतीश की हुई मुलाकात, अटकलों का बाजार गरम
राष्ट्रीय राजनीति में जाति जनगणना, वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक, एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर जैसे मसलों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल समाजवादी धारा की पार्टियों और सरकार का नेतृत्व कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सहमति नहीं है। नीतीश के साथ-साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान को लालू अपने पाले में लाने की कोशिश में लगातार जुटे हैं। ऐसे में जब सीएम और नेता विपक्ष की औपचारिक मुलाकात हुई तो खिचड़ी पकाने वालों ने तुरंत चूल्हे पर खेला होगा का बर्तन चढ़ा दिया।
हरा गमछा ना पहनें; टिकट की बात ना करें; तेजस्वी की यात्रा पर राजद नेताओं को जगदानंद के नौ फरमान
निष्कर्ष- फैक्ट चेक से यह साफ है कि शैलेंद्र यादव के जरिए नीतीश और लालू की मुलाकात का जो वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है वो असल में 5 सितंबर 2022 का है, ना कि 2024 का। सबूत के लिए 5 सितंबर 2022 को ट्वीट किया गया एक फोटो और 7 सितंबर 2022 को ट्वीट किया गया एक वीडियो नीचे लगा है जिसको देखकर आप समझ सकते हैं कि 2022 का वीडियो 2024 का बताकर सनसनी पैदा करने की कोशिश हुई है।