Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Inter Exam Girls entered through bamboo ladder at Center officials get them out see video

Video: सीढ़ी लगाकर अंदर घुसीं, मेन गेट से निकाली गईं; लेट पहुंची लड़कियों का जुगाड़ नाकाम

  • बिहार के मोतिहारी में इंटरमीडिए की परीक्षा में देरी से पहुंची छात्राएं बांस की सीढ़ी से दाखिल तो हो गईं लेकिन सेंटर पर तैनात पदाधिकारी ने उन्हें बाहर कर दिया। उनका यह जुगाड़ नाकाम हो गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला एमजेके कन्या इंटर कॉलेज सेंटर का है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 2 Feb 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
Video: सीढ़ी लगाकर अंदर घुसीं, मेन गेट से निकाली गईं; लेट पहुंची लड़कियों का जुगाड़ नाकाम

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मोतिहारी का है। शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान एमजेके कन्या इंटर कॉलेज केंद्र पर 11 महिला परीक्षार्थी निर्धारित समय 9 बजे से 10 मिनट विलंब से पहुंची, तब तक गेट बंद हो चुका था। इसके बाद अभिभावकों ने कहीं से सीढ़ी लाकर उन्हें अंदर कैंपस में प्रवेश करा दिया। इससे परीक्षा केंद्र पर अफरातफरी मच गयी। केंद्राधीक्षक लालबाबू साह सूचना मिलते ही वे वहां पहुंचे । छात्राएं परीक्षा में शामिल कराने के लिए अड़ी हुयी थीं। किसी तरह उन छात्राओं को बाहर निकाल गेट बंद कर दिया। छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो पाईं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

इसके बाद वे व उनके अभिभावक बाहर हंगामा करने लगे। सदर एसडीओ को पूरे मामले की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ श्वेता भारती व एएसपी शिखर चौधरी वहां पहुंचे। सदर एसडीओ ने बताया कि छात्राओं को समझाया गया कि उनके लिए स्पेशल परीक्षा में शामिल होने का मौका है। वे विलंब से आयी हैं। उन्हें समझा कर वापस कर दिया गया। उसके बाद मामला शांत हुआ। छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि जाम लगने की वजह से बच्चियों को पहुंचने में थोड़ी सी देरी हो गई। सीढ़ी से उन्हें सेंटर में पहुंचा तो दिया लेकिन फिर सबको निकाल दिया गया।

परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक संचालित हो रही है। प्रथम पाली में विज्ञान में जीव विज्ञान व कला में दर्शन शास्त्र व द्वितीय पाली में आईए व आईकॉम में अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए जिले में 64 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। प्रथम पाली में 12837 व द्वितीय पाली में 2436 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले तक ही मिला प्रवेश: परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इसके तहत प्रथम पाली में सुबह 9 बजे तक व द्वितीय पाली में अपराह्न 1:30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला।

ये भी पढ़ें:इंटर परीक्षा से वंचित छात्रा पहुँची मानवाधिकार आयोग

परीक्षार्थियों ने कहा जीव विज्ञान के लघु उत्तरीय प्रश्न थे थोड़े मुश्किल

प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर मिला-जुला भाव था। जीव विज्ञान की परीक्षा देकर निकले अधिकांश परीक्षार्थियों ने बताया कि लघु उत्तरीय प्रश्न थोड़े मुश्किल थे। मंगल सेमिनरी आदर्श परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकली रीया ने बताया कि परीक्षा ठीक गया है। दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय सुगौली की छात्रा आफरीन खातून, आरती व वैष्णवी ने बताया कि शॉर्ट प्रश्न थोड़े मुश्किल थे।

ये भी पढ़ें:बिहार इंटर परीक्षा में नहीं बैठ पाने से आहत हुआ छात्र, छत से कूदकर किया सुसाइड
ये भी पढ़ें:लेट होने पर इंटर परीक्षा में एंट्री नहीं मिली, छात्राओं ने सड़क पर किया हंगामा
अगला लेखऐप पर पढ़ें