बिहार में 17 IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, पंकज कुमार दराद बने ATS के नए ADG; देखें पूरी लिस्ट
- सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत को एससीआरबी के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो को डीआईजी (मद्य निषेध) का मिला अतिरिक्त प्रभार समाप्त कर दिया गया है। एटीएस के डीआईजी राजीव मिश्रा को डीआईजी (मद्य निषेध) की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।

बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 17 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें से लगभग आधा दर्जन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि कुछ अधिकारियों की मुख्य जिम्मेदारी बदल दी गई है। पंकज कुमार दराद को एटीएस का एडीजी बनाया गया है। उनके पास एडीजी (विधि व्यवस्था) का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। मंगलवार को गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक सीआईजी के एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन को मद्य निषेध इकाई के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तकनीकी सेवाएं एवं संचार के आईजी राकेश राठी को ईओयू (साइबर क्राइम) के आईजी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए आईजी विशेष शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
बी-सैप के आईजी रंजीत कुमार मिश्रा को आईजी प्रशिक्षण की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। डीआईजी कार्मिक बाबू राम बी-सैप (उत्तरी मंडल) मुजफ्फरपुर के डीआईजी बनाए गए हैं। A
एससीआरबी के डीआईजी अभय कुमार लाल को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का डीआईजी सह सहायक निदेशक, रेल डीआईजी बिहार तौहीद परवेज को सीआईडी का डीआईजी और सीआईडी के डीआईजी रहे राजेंद्र कुमार भील को डीआईजी कार्मिक की जिम्मेदारी दी गयी है। दीपक रंजन को बी-सैप 17 बोधगया के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार मिला है। एसपी विधि व्यवस्था बिहार राजीव रंजन वन ईओयू में एसपी बने हैं।
बिहार पुलिस अकादमी राजगीर की सहायक निदेशक बीणा कुमारी को मुजफ्फरपुर का रेल एसपी, मुजफ्फरपुर के रेल एसपी विनय कुमार तिवारी को ईओयू में साइबर अनुसंधान एवं अभियान का एसपी और बी-सैप 17 बोधगया के समादेष्टा चंद्र प्रकाश को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का सहायक निदेशक बनाया गया है। बी-सैप 12 व बी-सैप 15 भीमनगर सुपौल के समादेष्टा अशोक प्रसाद को एआईजी प्रशिक्षण बिहार बनाया गया है।
ममता कल्याणी बनीं बी-सैप 10 पटना की समादेष्टा
पटना। बिहार पुलिस सेवा के चार अफसरों का भी तबादला हुआ है। इनमें दो अफसरों को नयी जिम्मेदारी मिली है, जबकि दो को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बिहार मानवाधिकार आयोग की एसपी ममता कल्याणी को बी-सैप 10 पटना का समादेष्टा बनाया गया है। उनके पास सीआईडी एसपी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
बिहार पुलिस मुख्यालय में एसपी कार्मिक (वन) उपेंद्र प्रसाद को एसपी कार्मिक (दो) की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। बिहार पुलिस मुख्यालय के एसपी कार्मिक (दो) शशि शंकर कुमार को बी-सैप 12 भीमनगर सुपौल का समादेष्टा बनाया गया है।
उनके पास बी-सैप 15 भीमनगर सुपौल के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। साथ ही पुलिस मुख्यालय के एसपी कुंदन कुमार को पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था बिहार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।