इंद्रपुरी में अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त
डेहरी, एक संवादाता।ध्यक्ष ने कहा कि अवैध बालू के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। जब्त बालू लदे ट्रैक्टर के मालिक व अज्ञात पर प्राथमिकी

डेहरी, एक संवादाता। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर और पीपीसीएल सोन नद से पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। हालांकि धंधेबाज भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष करण कुमार ने बताया कि अवैध बालू को लेकर लगातार क्षेत्र में कार्रवाई जारी है। शुक्रवार की रात पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज अवैद्य बालू लदे दो ट्रैक्टर को लेकर भागने के फिराक में थे। जिसे पुलिस ने नाटकीय ढंग से एक ट्रैक्टर को शंकरपुर तो दूसरे ट्रैक्टर को पीपीसीएल कॉलोनी के समीप सोन नद से जब्त किया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध बालू के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
जब्त बालू लदे ट्रैक्टर के मालिक व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।