कहीं चप्पल में ब्लूटूथ छिपाकर नकल, कोई OMR शीट लेकर भागा; सिपाही भर्ती परीक्षा में गजब के कारनामे
सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल के नए-नए हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं। भागलपुर में एक छात्र को पकड़ा गया है। जो चप्पल में ब्लूटूथ छिपाकर नकल कर रहा था। तो वहीं पटना में चार अभ्यर्थी ओएमआर सीट लेकर ही भाग गए। पूर्णिया में फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है।
भागलपुर जिले के 28 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा हुई। इसमें 12385 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिनमें 9123 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 3261 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल स्थित केन्द्र से अररिया जिले के एक परीक्षार्थी को कदाचार करते हुए पकड़ा गया। उसने चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस छिपा रखा था, जिसके सहारे नकल कर रहा था। जांच में पकड़े जाने के बाद केन्द्राधीक्षक ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इधर, परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से ही केंद्र में प्रवेश देना शुरू किया गया, जबकि परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व यानि 11 बजे के बाद किसी को भी केन्द्र में प्रवेश नहीं मिला। इस दौरान तीन चरणों में परीक्षार्थियों की जांच की गई। कदाचार के आरोप में मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल परीक्षा केन्द्र से पकड़ा गया छात्र आलोक कुमार पासवान ब्लूटूथ डिवाइस के सहारे नकल कर रहा था।
केन्द्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षार्थी ने चप्पल के सोल में सर्किट बना रखा था। इसी में ब्लूटूथ का पूरा कनेक्शन किया गया था। उसपर संदेह होने के बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया, जिसके बाद मामला उजागर हुआ। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों के जूते तो उतरवा लिये गए थे, लेकिन चप्पल नहीं उतरवाए गए थे।
वहीं पटना में चार अभ्यर्थी ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी लेकर ही भाग गए। जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूर्णिया जिला स्कूल में खरहा भागलपुर के खुडवाडा रोड निवासी नरेन्द्र नारायण विभूति के नाम पर परीक्षा दे रहे मुंगेर जिले के धरहरा थानान्तर्गत लगमा गांववासी विक्रम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला स्कूल परीक्षा केन्द्र से परीक्षा देकर निकले अररिया के कुर्साकांटा निवासी राहुल, पंकज और शालिनी ने बताया कि बताया कि परीक्षा में गणित, अंग्रेजी, करंट अफेयर्स और विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्न औसत दर्जे के थे। अधिकांश परीक्षार्थियों का कहना था कि ज्यादातर प्रश्न रिपीट हो रहे हैं। वहीं राजकीय कन्या इंटर स्कूल परीक्षा केन्द्र से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी प्रकाश कुमार व सोनाली राज ने बताया कि इस बार कट ऑफ काफी ज्यादा रहने की संभावना है।