ग्रासिम सीएसआर ने किया वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित
रेहला में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हितेंद्र अवस्थी ने विभिन्न क्षेत्रों के बुजुर्गों को सम्मानित किया। उन्होंने समाज में...

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्री लिमिटेड ने शनिवार की शाम में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कर अलग-अलग क्षेत्र के कई वरीय नागरिकों को सम्मानित किया गया। सीएसआर गतिविधि के तहत कंपनी के सुरभि सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थान प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने किया। उन्होंने मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास, टेक्निकल हेड हरदीप कोहली, शिक्षाविद डॉ राजेश्वर पांडेय आदि के साथ कार्यक्रम का उदघाटन किया। हितेंद्र अवस्थी ने कहा कि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को उनके अमूल्य योगदानों को साझा करने, वर्तमान बदलते परिवेश में उनका मार्गदर्शन पाने एवं सभी को एक मंच पर लाकर उनके योगदानों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ग्रासिम सीएसआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
यह संस्थान और उनके लिए उनके लिए बहुत ही गौरव की बात है कि विभिन्न क्षेत्रों के बहु-आयामी प्रतिभा और समाज में सकारात्मक बदलाव के कारक रहे अनुभवी लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों, प्रेरक प्रसंगों से अवगत होना, मार्गदर्शन प्राप्त करना, नई पीढ़ी के लोगों में सकारात्मक बदलाव लाएगा। ग्रासिम प्रमुख ने बुजुर्गों के प्रति सेवाभाव रखने, बच्चों में अच्छे संस्कार देने, समाज में एक-दूसरे से मिलजुल रहने की अपील की। साथ ही सभी वरिष्ठ व्यक्तित्व को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिह्न भेंट किया। वरिष्ठ नागरिकों ने अनुभवों को साझा किया एवं वर्तमान में सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों में हो रहे ह्रास पर चिंता व्यक्त की। समाजसेवी ब्रजराज चौबे, मनोज शुक्ला, सुरेंद्र शुक्ला, उदय दुबे, सेवानिवृत जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशि नाथ चौबे, कृष्ण कुमार मिश्रा, मिथिलेश पांडेय, रामचंद्र दीक्षित, मुंशी महतो, गुलाम नबी, तीर्थवासी देवी, माधुरी देवी, पुनीता देवी, तहरुण बीबी, नरेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र चौबे, समाजसेवी व्यवसायी पारसपति पाल, समाजसेवी अमृत शुक्ला, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बृज किशोर शुक्ला, सेवानिवृत शिक्षक विजयकांत शुक्ला, सुभाष कौशिक, बृजनंदन तिवारी एवं नरेंद्र चौबे, दवा व्यवसायी रामनाथ कश्यप, व्यवसायी विजय शंकर गुप्ता, अरविंद तिवारी आदि को सम्मानित किया गया। संचालन जनसंपर्क प्रबंधक विकास कुमार एवं सीएसआर अधिकारी अनिल गिरि ने संयुक्तरूप से किया। कार्यक्रम में लाइजनिंग अधिकारी नीतेश पांडेय भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।