Hindi Newsबिहार न्यूज़Big scam possibility in IIT Patna CBI raids campus many documents seized

आईआईटी पटना में बड़े घपले की आहट, सीबीआई ने मारी रेड; कई कागजात जब्त

आईआईटी पटना के बिहटा स्थित कैंपस में बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की, जिससे हड़कंप मच गया। आईआईटी में बड़े घपले की आशंका जताई जा रही है, इसी सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने तलाशी ली।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाFri, 14 March 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी पटना में बड़े घपले की आहट, सीबीआई ने मारी रेड; कई कागजात जब्त

बिहार की राजधानी पटना में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई की अधिकारियों ने पटना आईआईटी परिसर में करीब 8 घंटे तक छानबीन की। इसके बाद सीबीआई टीम अपने साथ कुछ जरूरी कागजात ले गई है। हालांकि, न तो एजेंसी और न ही आईआईटी प्रशासन ने इस बारे में आधिकारिक बयान दिया है। मगर बताया जा रहा है कि आईआईटी पटना में ऑनलाइन पाठ्यक्रम के साथ ही कंप्यूटर और फर्नीचर की खरीद में बड़े घपले की आशंका है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की दबिश के बाद आईआईटी पटना में कई तरह की गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार को शिकायतें मिली थीं। बताया जा रहा है कि यहां पढ़ने वाले छात्रों ने भी इस संबंध में मेल भेजकर संस्थान की शिकायत की थी। करोड़ों के निर्माण कार्य की निविदा में भी घपले की बात सामने आ रही है। कई शिकायतों के बाद सीबीआई को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया।

ये भी पढ़ें:IIT पटना में 200 से ज्यादा छात्रों का प्लेसमेंट, कई छात्रों को 60 लाख का पैकेज

पटना से सीबीआई की 7 से 8 सदस्यीय टीम बुधवार दोपहर को करीब 2 बजे बिहटा स्थित आईआईटी कैंपस पुहंची। टीम का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अफसर कर हे थे। अधिकारियों ने इन मामलों से जुड़ी फाइलें मांगीं और छानबीन के बाद जरूरी कागजात अपने साथ ले गई। केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से आधिकारिक बयान आने के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।