Darbhanga Government Schools Begin Revision Exams for Grades 2 to 8 जिले के सरकारी स्कूलों में शुरू हुई रिवीजन परीक्षा, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Government Schools Begin Revision Exams for Grades 2 to 8

जिले के सरकारी स्कूलों में शुरू हुई रिवीजन परीक्षा

दरभंगा में सरकारी स्कूलों में दूसरी से आठवीं कक्षा के छात्रों की रिवीजन परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन गणित और पर्यावरण विषय की परीक्षा हुई। छात्रों में यह जानने की उत्सुकता थी कि परीक्षा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 29 April 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
जिले के सरकारी स्कूलों में शुरू हुई रिवीजन परीक्षा

दरभंगा। सरकारी स्कूलों में दूसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की रिवीजन परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी। पहले दिन पहली पाली में दूसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के गणित विषय की पुनरावृत्ति परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में पर्यावरण एवं विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई। 28 से 30 अप्रैल तक होने वाली पुनरावृत्ति परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में श्रुतिलेखन की परीक्षा होगी। पहली पाली में हिंदी अथवा उर्दू विषय के श्रुतिलेखन की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में संस्कृत एवं अन्य भाषा विषय की श्रुतिलेखन की परीक्षा होगी। मालूम हो कि यह परीक्षा अप्रैल महीने में गत वर्ष के सिलेबस के आधार पर की गई पढ़ाई का आकलन है। प्रश्न पत्र एससीईआरटी द्वारा परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व ई शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया था। इसे डाउनलोड विद्यालय प्रधान ने वर्ग शिक्षक को उपलब्ध कराया।

इस आधार पर प्रश्न को ब्लैक बोर्ड पर लिख बच्चों को इसका उत्तर लिखने को कहा गया। इसकी कॉपी जांच स्कूल के शिक्षक ही करेंगे। बताया जा रहा है कि विभिन्न स्कूलों में पहले दिन पहली पाली के गणित विषय के प्रश्न को डाउनलोड करने में ज्यादा परेशानी नहीं आई, पर दूसरी पाली के पर्यावरण एवं विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र को ई शिक्षा कोष पोर्टल से डाउनलोड करने में मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस कारण से किस किसी स्कूल में दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने में देर भी होने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि इस तरह की परीक्षा स्कूलों में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इस कारण से स्कूली बच्चों में जिज्ञासा का माहौल देखा गया। बच्चे बार-बार यह पूछते देखे गए कि अगर इस परीक्षा में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तो क्या पास एवं फेल पर भी प्रभाव पड़ेगा। बहरहाल प्रारंभिक विद्यालयों में पुनरावृत्ति परीक्षा संपन्न होने के बाद नए सत्र की पढ़ाई शुरू होगी। विभागीय आदेश में पहली से आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को पहले ही अगली कक्षा में प्रोमोट कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।