आतंकवादीयों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
सहरसा में राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ ने शोकसभा का आयोजन किया। इसमें पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या के विरोध में दो मिनट का मौन रखा गया। जिला सचिव ने पाकिस्तान के खिलाफ...

सहरसा, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ सहरसा जिला इकाई द्वारा बचत अभिकर्ता कार्यालय प्रधान डाक घर सहरसा में जिलाध्यक्ष जेके मिश्रा की अध्यक्षता एवं जिला सचिव शिव भूषण सिंह के संचालन में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले दिनों कश्मीर घाटी के पहलगाम में निर्दोश भारतीयों की जघन्य हत्या पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा की गई इसके विरोध में बचत अभिकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रख रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिला सचिव ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारत के आत्मा पर हमला किया गया।आतंकवादी भारत में अमन-चैन को छीनना चाहता है।जिस पर्यटकों से कश्मीर का दाना पानी चलता है उस कश्मीर के अर्थव्यवस्था को मिटा देना चाहता है। अभिकर्ता भारत सरकार से पाकिस्तान के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करता है। मौके पर फुलेश्वर झा, महेश कुमार गुप्ता, सतीश चंद्र झा, सुनील कुमार झा, कैलाश गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, विमल गुप्ता, रविश सिन्हा, अल्का आनंद, लाखो देवी, शिवेन्द्र सिंह, जाकिर हुसैन, मनोज झा, दया शंकर सिंह, कैलाश झा सहित दर्जनों अभिकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।