Panchayat Representatives Urged to Utilize Powers for Community Benefit in Jamua जनमुद्दों पर हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPanchayat Representatives Urged to Utilize Powers for Community Benefit in Jamua

जनमुद्दों पर हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक

जमुआ में पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख मिष्टू देवी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि को प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने धरने पर बैठे लोगों की मांगों को नजरअंदाज करना दुखद बताया। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 29 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
जनमुद्दों पर हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ में पंचायती राज अधिनियम के तहत प्रदत शक्तियों का पंचायत प्रतिनिधि इस्तेमाल करें। इसमें कोई बाधा खड़ी करे यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। उक्त बातें सोमवार को पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख मिष्टू देवी ने कही। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदन से पारित प्रस्तावों के अनुमोदन होने के बाद कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता। कहा कि प्रखंड मुख्यालय के समक्ष पार्क एवं बच्चों के खेल किड जिम लगाने से जमुआ के आम आवाम खुश है। इससे प्रखंड मुख्यालय का सौंदर्य तो बढ़ेगा ही इससे रोज सैकड़ों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि 36 दिनों से लोग विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। जनमुद्दे को इग्नोर करना बहुत ही दुखद है। बैठक में उप प्रमुख रब्बुल हसन ने कहा कि 29 विभागों में महज दस विभाग के ही प्रतिनिधि भाग लेते हैं। कहा कि मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, उद्यम, पशुपालन, लघु सिंचाई, भूमि संरक्षण विभाग के प्रतिनिधि बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोख्ता गड्ढा निर्माण के लिए जमुआ में आबंटित एक करोड़ 66 लाख बिना कार्य पूर्ण किए वेंडर के नाम निकासी कर ली गई है। इसकी जांच आवश्यक है। धुरैता के पंसस अंजन सिन्हा ने कहा कि पंसस की नियमित बैठकें क्यों नहीं होती। कहा हर माह बैठकें नहीं हुई तो पंसस सीधे डीसी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। कहा कि मनरेगा में मास्टर रोल में जीरो बैलेंस हो जा रहा है। कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर एक मास्टर रोल ऑनलाइन करने में एक सौ रुपए ले रहा है। पंसस मनीषा साहू और लखन मुर्मू ने कहा कि बैकलॉग के 35000 क्विंटल राशन और फिर 6000 क्विंटल राशन के मामले को लीपापोती करने पर वरीय अधिकारियों और प्रतिनिधियों की हम सामूहिक आलोचना करते हैं। जनता के हक हकूक को मारने का हक किसी को नहीं है। प्रतापपुर के पंसस मो गफूर ने कहा कि सोशल ऑडिट का जिम्मा पंचायत समिति को मिले। सोनिया हेंब्रम ने कहा कि अबुआ आवास योजना में लाभुकों के चयन में भारी लेन देन हुआ है। इसकी जांच हो।

मो सद्दाम, मुंशी वर्मा, सुरेश चंद्रवंशी ने कहा कि माल महाराज का मिर्जा खेले होली अब नहीं चलेगा। वेंडर को हटाइए। सीधे लाभुक के खाते में भुगतान करें। महिला पंचायत समिति सदस्यों ने एक स्वर में गोदाम को प्रखंड मुख्यालय से गोलीडीह ले जाने का प्रबल विरोध किया। कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी की हठधर्मिता नहीं चलेगी। एक एजीएम को स्थानांतरित नहीं कर पा रहे हैं जबकि बीडीओ ने इस आशय का पत्र भी विभाग को दिया है। कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कदम उठाएंगे। बैठक में साइकिल वितरण में देरी, सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव, कुछ खास पैक्सों को सुविधाओं से वंचित रखने एवं अंचल में ओ टी पी के नाम पर दोहन के मामले भी उठाए गए। बैठक में जमुआ विधायक मंजू कुमारी, बीडीओ अमल कुमार, सीओ संजय पांडेय सहित विभिन्न विभागों के आधे दर्जन अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।