Kids Care School Hosts Art and Craft Competition in Katras किड्स केयर के बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाई अपनी प्रतिभा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsKids Care School Hosts Art and Craft Competition in Katras

किड्स केयर के बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाई अपनी प्रतिभा

कतरास के किड्स केयर स्कूल में कला और शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कक्षा द्वितीय से पीहू केशरी, कक्षा तृतीय से दक्ष शर्मा, कक्षा चतुर्थ से अनन्या केशरी और अन्य छात्रों ने विजेता और उपविजेता के रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
किड्स केयर के बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाई अपनी प्रतिभा

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास रानीबाजार स्थित किड्स केयर स्कूल में सोमवार को कला और शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा द्वितीय से पीहू केशरी, अंकित कुमार कक्षा तृतीय से दक्ष शर्मा वंश तिवारी कक्षा चतुर्थ से अनन्या केशरी, सिद्धार्थ कात्यायन कक्षा पंचम से शिवा सोनकर, आकृति सिंह कक्षा षष्ठम् एवं सप्तम से कायनात महताब और आवेश रजा क्रमश: विजेता और उपविजेता चुने गये। प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि आशादीप फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्यालय किड्स केयर में पढ़ाई के साथ-साथ हमेशा बच्चों से एक्टीविटी वर्क भी कराए जाते हैं और समय-समय पर प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाता है। इससे जहां उनका उत्साहवर्धन होता है, वहीं उनमें कुछ नया करने की इच्छा जागृत होती है। मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।