मजदूरी करने जा रहे युवक पर तीन बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, छोटे भाई पर भी की फायरिंग
बबरगंज थानाक्षेत्र के चिकन-मीट बाजार के पास मोहद्दीनगर गली में बुधवार को छोटे भाई के साथ मजदूरी करने जा रहे युवक पर सामने आये तीन बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। युवक को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले...
बबरगंज थानाक्षेत्र के चिकन-मीट बाजार के पास मोहद्दीनगर गली में बुधवार को छोटे भाई के साथ मजदूरी करने जा रहे युवक पर सामने आये तीन बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। युवक को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतके छोटे भाई पर भी एक बदमाश ने गोली चला दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया। मृत युवक के पिता की शिकायत पर तीन नामजद के खिलाफ बबरगंज थाने में मुकदमा दर्ज हो गया।
जानकारी के मुताबिक, सकरुल्लाचक निवासी सखीचंद चौधरी के बेटे पंकज चौधरी (25) और मनीष चौधरी सुबह पौने सात बजे घर से मजदूरी के लिए निकले। सात बजे दोनों मोहद्दीनगर स्थित चिकन-मीट बाजार के पास गली में पहुंचे ही थे कि सामने से तीन बदमाश पैदल आते दिखायी दिये। बकौल मनीष चौधरी, तीनों पैदल बदमाश बबरगंज थानाक्षेत्र के सकरुल्लाचक निवासी मिट्ठू चौधरी, राहुल चौधरी व शुभम सोनार सीधे भाई के पास आये। अभी कोई कुछ समझ पाता कि इससे पहले ही मिट्ठू चौधरी ने असलहा निकाला और बड़े भाई पंकज के सीने में गोली उतार दी। इसके बाद राहुल चौधरी ने भाई के कनपटी पर गोली मारी जो कि आर-पार हो गयी। इसके अलावा शुभम सोनार ने पहले पंकज को गोली मारा फिर जान बचाकर भाग रहे मनीष चौधरी पर फायरिंग कर दी। हालांकि इसमें मनीष बाल-बाल बच गया और वह घर पहुंचा और पूरी घटना अपने माता-पिता को बतायी।
तीनों फिर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग से गोली से गंभीर हुए पंकज चौधरी को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने पंकज चौधरी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर बबरगंज थानेदार पवन कुमार, बरारी थानेदार प्रमोद साह, एएसपी पूरण झा पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया। बाद में मृतक के पिता की तहरीर पर बबरगंज थाने में सकरुल्लाचक निवासी मिट्ठू चौधरी, राहुल चौधरी व शुभम सोनार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। एएसपी पूरण झा ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया तो वहां से चार खोखा बरामद हुआ। मामले की पड़ताल जारी है। जल्द ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
दो साल पुरानी अदावत में गई पंकज की जान
सकरुल्लाचक में छेड़खानी और शराब की तस्करी का विरोध पर शुरू हुई अदावत की जंग में दो साल में दो लोगों की जान चुकी है। जिस स्टाइल व क्षेत्र में दो साल पहले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की गयी थी, लगभग उसी क्षेत्र व स्टाइल में बुधवार को बदमाशों ने पंकज चौधरी की गोली मारकर हत्या की है। घटना की शुरुआत 13 जुलाई 2019 को छेड़खानी से शुरू हुई थी जो कि 15 जुलाई को मर्डर में तब्दील हो गया था। बबरगंज थानाक्षेत्र के सकरुल्लाह निवासी दिनेश चौधरी (प्रॉपर्टी डीलर) की 15 जुलाई 2019 को सुबह करीब सात बजे मोहद्दीनगर अस्पताल के पास उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जब वह पत्नी बबीता के साथ अपने दोनों बच्चों को मानिकपुर स्थित बीके पब्लिक स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहा था। उस वक्त बदमाशों ने दिनेश की कनपटी में दो गोली मारी थी, जिसे मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए ले जाये जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। उस वक्त दिनेश चौधरी के भाई भरत भूषण ने बताया था कि 13 जुलाई 2019 की रात सकरुल्लाह निवासी प्रमोद शर्मा के बेटे का रिसेप्शन था।
उसी समय सकरुल्लाहचक चौक पर कुछ लोग वेपर लाइट को बंद कर अंधेरे में खड़े थे। इसी दौरान मृतक दिनेश की भतीजी रिसेप्शन पार्टी से निकल कर अपने घर जा रही थी, जिसके साथ चौक पर बदमाशों ने छेड़खानी की। भतीजी के चिल्लाने की आवाज सुनकर दिनेश समेत अन्य भाई दौड़े, लेकिन सभी बदमाश भाग निकले थे। इस मामले में सुधीर चौधरी, रवि चौधरी, पंकज चौधरी (मृतक) व मनीष चौधरी समेत 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। मनीष चौधरी ने बुधवार को बताया कि वह व उनका मृतक भाई पंकज दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। वे करीब डेढ़ साल से जमानत पर जेल से बाहर थे। पंकज चौधरी को गोली मारने वाला मिट्ठू चौधरी दिनेश चौधरी का भांजा है और राहुल चौधरी भतीजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।