कटिहार : भूमि विवाद मामलों के निपटारे के लिए हसनगंज थाना प्रांगण में लगा जनता दरबार
हसनगंज में शनिवार को भूमि विवाद मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ कृष्ण मोहन कुमार और थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने मामलों की सुनवाई की। कुल चार मामलों में से दो का निष्पादन किया...

हसनगंज । संवाद सूत्र थाना प्रांगण में शनिवार को भूमि विवाद संबंधित मामलों के निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ कृष्ण मोहन कुमार व थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर भूमि संबंधित 04 मामलों में 02 मामलों पर सुनवाई की गई। मौके पर वादी व प्रतिवादी की मौजूदगी में मामलों का निष्पादन किया गया। जिसको लेकर सीओ कृष्ण मोहन कुमार ने बताया कि भूमि विवाद मामले के निपटारा हेतु हसनगंज थाना प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया। बताया जनता दरबार में आए मामलों की इंट्री कर सुनवाई की पहल शुरू की गई है।
जिसमें भूमि मापी, बंटवारा, दखल कब्जा, सिमांकन आदि मामलों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए हैं। मौके पर वादी व प्रतिवादी की मौजूदगी में क्षेत्रों से आए मामलों के निष्पादन कि पहल की गई। वहीं थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर भूमि विवाद मामलों के निपटारे हेतु थाना प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वादी व प्रतिवादी दोनों मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।