Protest by Bihar Land Reform Employees Federation Demands Revocation of Suspension of 60 Revenue Staff सुपौल: निलंबन के विरोध में बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ का धरना, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsProtest by Bihar Land Reform Employees Federation Demands Revocation of Suspension of 60 Revenue Staff

सुपौल: निलंबन के विरोध में बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ का धरना

सुपौल में बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी महासंघ गोप गुट ने 60 निलंबित राजस्व कर्मचारियों के निलंबन को वापस लेने के लिए धरना दिया। संघ ने इसे असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण बताया। नेताओं ने कहा कि अगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: निलंबन के विरोध में बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ का धरना

सुपौल । बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी महासंघ गोप गुट के तत्वावधान में गुरुवार को डिग्री कॉलेज चौक पर धरना देकर राजस्व कर्मचारियों के निलंबन वापस लेने की मांग की गयी। 60 राजस्व कर्मचारीयो के निलंबन को लेकर राजस्व कर्मी काफी आक्रोशित है। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार और संचालन नितेश कुमार ने किया धरना सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी महासंघ गोप गुट बिहार के संरक्षक चंद्रकिशोर प्रसाद ने कहा कि डीएम के द्वारा जिले के 60 राजस्व कर्मचारियों बिना कारण बताए नोटिस भेजे निलंबन कर देना घोर असंवैधानिक और अन्याय पूर्ण कदम है।

संघ ने अन्याय पूर्ण कदम बताया है। जिले के 60 निलंबित राजस्व कर्मचारियों का निलंबन वापस लेने की मांग जिला पदाधिकारी से की है। संघ के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने कहा बिहार के सभी राजस्व कर्मचारियों का गृह जिला में पदस्थापन और 2800रुपया ग्रेड पे सहित 17 सूत्री मांगों की पूर्ति नहीं हो जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। धरना को महासंघ गोपगुट के राज्य सलाहकार माधव प्रसाद सिंह ,जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार जिला के संयुक्त सचिव किशोर कुमार पाठक,सहरसा जिला गोपगुट के जिला सचिव ललन झा,भाकपा माले के जिला सचिव जयनारायण यादव, जिला सचिव जन्मजय राय,ऐक्टू के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,जिला सचिव अरविंद कुमार शर्मा,भाकपा नेता शंभू शरण शर्मा, चंदेश्वरी यादव,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिन्नत रहमानी,शत्रुघ्न चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सुपौल जिले के सभी 60 राजस्व कर्मचारियों का निलंबन अविलंब वापस लेने की अपील की है। वक्ताओं ने कहा की निलंबन वापस नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी महासंघ गोप गुट बांका के नेता मधेश कुमार,लोकेश कुमार, रणजीत कुमार,पूर्वी चंपारण के नेता नीतीश कुमार,मुंगेर के नेता मुकेश कुमार,औरंगाबाद के नेता इंद्रजीत कुमार,भागलपुर के नेता अमित कुमार, संतोष कुमार,मुजफ्फरपुर के नेता दीपक कुमार ,कैमूर के नेता,गुरुदेव कुमार आदि ने निलंबन वापसी तक पूरे बिहार में हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।