Pharmacy Diploma Students Face Internship Certificate Issues at Mayaganj Hospital सर्टिफिकेट न मिलने को लेकर अधीक्षक से मिले फार्मेसी के छात्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPharmacy Diploma Students Face Internship Certificate Issues at Mayaganj Hospital

सर्टिफिकेट न मिलने को लेकर अधीक्षक से मिले फार्मेसी के छात्र

भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्रों ने मायागंज अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात की। छात्रों का कहना है कि उन्होंने 89 दिन इंटर्नशिप की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
सर्टिफिकेट न मिलने को लेकर अधीक्षक से मिले फार्मेसी के छात्र

भागलपुर, वरीय संवाददाता जेएलएनएमसीएच में डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी-फार्म) कर चुके छात्रों ने शनिवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात की। 2021-23 सत्र में डी-फार्म कर चुके छात्रों का कहना है कि नियम है कि तीन माह तक अस्पताल में इंटर्नशिप करना होगा। वे लोग फरवरी से अप्रैल के बीच 89 दिन तक अस्पताल में इंटर्नशिप किया। लेकिन अब अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 90 दिन उन लोगों का ट्रेनिंग पूरी नहीं हुई, इसलिए अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा। इस बाबत अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि अटेंडेंस की जांच के बाद ही डी-फार्म कर चुके छात्रों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

क्योंकि बातचीत में ये बात सामने आई है कि कुछ छात्र हाजिरी बनाने के बाद ड्यूटी से गायब हो जाते थे। इस मामले में उनके द्वारा वार्ड इंचार्ज को निर्देश दिया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।