अग्निशमन विभाग ने कराए योगा और निकाली प्रभात फेरी
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव अनुमंडल अग्निशमन विभाग द्वारा आग से होने वाले नुकसान को

कहलगांव अनुमंडल अग्निशमन विभाग द्वारा आग से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से लोगों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को दूसरे दिन अग्निशमन कार्यालय में विभाग के कर्मियों ने प्रातः कालीन योगा का कार्यक्रम किया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अग्निशमालय पदाधिकारी शिल्पा कुमारी और विजेंद्र कुमार ने योगा कार्यक्रम में कहा कि अग्निशामकों की जिम्मेदारी आग बुझाने, खतरनाक स्थितियों से लोगों को बचाने की होती है। इसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुटहरी के छात्र-छात्राओं के साथ अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली सह प्रभात फेरी निकाली गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।